आपकी यादों ने हमें बहुत सताया है,
आप ना बदलते तो और अच्छा था।— % &-
इन निगाहों से कोई पूछे
कितना कत्ल करते हो,
ऐसे ना देखा करो हमें
धड़कने बहुत बढ़ाते हो।— % &-
Aaya jo khayal kuch likhne ka...
Jab tak dhunda kagaz kalam...
Mit gaya sab dimaag se jaise..
Aati rahi to bas yaadein sirf...!!-
बेहद खास सा वो वक़्त जिंदगी का जो
भूलकर भी कभी नहीं भूल सकते हैं,
बहुत शुक्रिया मीठी यादें देने के लिए।-
वक़्त के साथ सब बदल गया
लेकिन खुद को ना बदल सके,
वही पुराना अंदाज़ है हमारा
अब नहीं हैं मुझे बदलना।-
Hain shakhsiyat kuch khaas unki.. kuch is tarah...
Likhne ka andaaz behad kaabil-e-tareef hain..aapki..!!-
किस्मत का खेल कुछ यूँ हुआ जनाब
उस वक्त का रोना अच्छा था शायद,
जिंदगी ने पल्टा ऐसा अपना हिसाब
छीन ली जिंदगी उसके जाने के बाद।-
किसी के नैनो ने अश्क बहाये
तो किसी के दिल टूट गये,
औरों की खुशियों के खातिर
आपने कुर्बानी क्या खूब दी।-