अगर आपको अभी सफ़लता नहीं मिली है,
तो अपने लक्ष्य पर फोकस करो,
कामयाब हो जाओगे तो दोस्त खुद आपके पास होंगे जिंदगी भर के लिए।
-
ज्ञान की लॉ से रोशनी मिली है हमको,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं आपको
मिलता नहीं है परिंदों घौंसला अक्सर आसानी से
जीवन जगमगा जाता है , आपकी मेहरबानी से
Adv Sony Khan-
अपने भी बिछड़ जाते हैं
अजी तराशते रहो आप
लेकिन गुजरे हुए पल
वापस कहां आते है।-
मेरी जिंदगी कि दास्तान ही कुछ ऐसी है।
खुद को नहीं पता मेरी हालत कैसी है...?-
फरेब के साथ यारी नहीं आती
नेक है हमारी ख़ुद्दारी नहीं जाती
ये दुनिया कि मखलूक इसलिए
अब मुझे जायदा रास नहीं आती-
सभी देखे और समझे कि मोबाइल कितना बड़ा कारण है रिश्तों में दरार पैदा करने का
अछि भली चलती हुई ज़िन्दगी खराब हो जाती है मोबाइल की वजह से
अपनो में अपनापन खो जाता है मोबाइल की वजह से
अपनो के सपने खो जाते है मोबाइल की वजह से
पहले परिवार बड़ा भी होता था और प्यार भी होता था अपनो की वजह से
मगर अब सब खतम हो गया
मोबाइल की वजह से
पहले सभी एक दूसरे को पूछते थे अब इंगोर करते है मोबाइल की वजह से
आज दिलो में नफरते बढ़ रही है मोबाइल की वजह से
काबू हालात बेकाबू हो गए मोबाइल की वजह से
अगर रिश्तों में प्यार , एहसास और अपनापन चाहिए तो वो भी होगा मोबाइल की वजह से
प्लीज अपने बच्चो को मोबाइल का यूज़ कम से कम करने दे माना आज ऑनलाइन का जमाना है मगर मोबाइल की जितनी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करने दीजिए नही तो जहाँ बच्चे मोबाइल में उलझ गए समझो आपके हाथों से निकल गए
🙏🙏🙏
अशोक कुमार सर द्वारा रचित...
दिल्ली क्राइम प्रेस-