sonu sss   (Alfaaz)
123 Followers · 39 Following

Confused for life
Joined 25 December 2018


Confused for life
Joined 25 December 2018
7 SEP 2024 AT 14:12

वो नज़र चुराता है मुझसे ,
फिर भी नजर पूरी रखता है,
देखता भी नहीं पलट कर ,
फिर भी न जाने क्यों देखता है ,
तोड़ दिया जितना तोड़ना था ,
फिर भी न जाने क्यों जोड़े रखता है ,
खामोशी को ओढ़ रखा है पूरी तरह,
फिर भी न जाने क्यों खामोशी से बात करता है ,
नहीं लौटना है उसे अब पीछे ,
फिर भी पलट कर न जाने क्यों पीछे देखता है ,
नजरंदाजी का हुनर बड़ा खूब सीखा है किसी से ,
फिर भी अपनी नजरों के सामने रखता है ,
कहानी खत्म हो चुकी अब तो "अल्फाज " तेरी
तू है कि फिर भी उसके लौट आने का इंतजार करता है ,
झूठे पड़ गए सारे वादे सारी कसमें,
तुझे क्या लगता "अल्फाज" वो अब भी तेरी राह तकता है .......

-


7 SEP 2024 AT 13:39

जीने से जी भर गया ,
अब भी जीना बाक़ी है ,
मंजिल का कुछ पता नहीं,
फिर भी सफर में चलना बाकी है ,
राहें भी अब खोने लगी है ,
फिर भी रस्ता बाकी है ,
छोड़ गया अब आने वाला भी ,
फिर भी इंतजार बाकी है ,
ए दिल अब सब्र कर उम्मीद नही कोई ,
दिल कहता अब भी उम्मीद बाकी है .....

-


17 AUG 2024 AT 7:31

मंजिल को अपनी पाते है जो,
ना होता कोई बहाना जिनके पास,
और कर जाते है अपना काम,
धैर्य जो रखे अपने अंदर ,
दुनिया करती उसे सलाम....

-


16 AUG 2024 AT 23:45

किस तरह की बातें अब होने लगी है ,
लगता है परेशानी अब होने लगी है ,
जिन्हे फुर्सत नही थी कभी इंतजार करने की,
आजकल वो अब इंतजार कराने लगी है ,
कहते है अब परेशान न किया करे,
लगता है अब वो हमें आजमाने लगी है ,
प्यार है ! कहते है बहुत आपसे,
लगता है अब शायद दूर जाने लगी है .....

-


25 JUN 2024 AT 8:52

सबको समझा कर क्या करना है ,
बस एक तुम्हारा समझना मेरे लिए काफी है ........

-


20 JUN 2024 AT 22:24

उसे पता होता कि मैं इंतज़ार करता हुं,
फिर भी उसे इंतज़ार तो करवाना ही है,
पता है किस वजह से रोकती खुद को,
फिर भी न जानें क्यों रोकना ही है.......

-


25 MAY 2024 AT 19:34

कहते है प्यार निभाना बड़ा मुश्किल होता है ,
लेकिन अगर प्यार सच्चा हो तो कितनी भी परेशानियां, मुश्किल निभाने वाला निभा जाता है । क्योंकि उसके साथ ईश्वर साथ चलता है .....

-


21 MAY 2024 AT 18:24

ये मत पूछ कि मेरे इश्क की हद क्या है,
इतना सच जान लो
कि जो तुमसे है वो किसी से भी नहीं ,
जो इंतजार किया है वो किसी के लिए भी नही है ना होगा ....

-


19 MAY 2024 AT 22:27

हर लड़की चाहती है कि,
उसका जीवनसाथी उसके पिता की तरह हो,
और हर लड़का चाहता हैं उसकी जीवन संगिनी ,
उसकी मां की तरह हो ,
सच्चे दिल से चाहोगे तो यही मिलेगा .........

-


17 MAY 2024 AT 23:53

मिलने को तो बहुत मिल जाते बेहतर भी ,
लेकिन जब आपसे मिले तो तलाश ही खत्म हो गई...
अब नहीं चाहिए आपसे बेहतर कोई ,
आप मिल गए आपसे बेहतर क्या ही होगा.....

-


Fetching sonu sss Quotes