Sonu singh   (सोनु)
6.0k Followers · 4.4k Following

sonusingh.tml@gmail.com
Joined 11 June 2019


sonusingh.tml@gmail.com
Joined 11 June 2019
18 HOURS AGO

अगर अगले जनम में आना तो…!

-


1 SEP AT 9:25

जब भी तेरे शहर से होकर गुज़रता हूँ

-


18 AUG AT 14:07

स्वीकार कर लिया

-


8 AUG AT 22:12

हार बैठे

-


7 AUG AT 23:22

क्या है?

-


6 AUG AT 7:33

इजाज़त दोगे?

-


5 AUG AT 12:23

तुम कहती हो तो चला जाऊँगा तुम्हारी यादों से दूर,
पर पहले मेरे आँसू — मुझे वापस तो लौटा दो।

तुम कहती हो तो चला जाऊँगा तुम्हारी परछाई से भी दूर,
मगर जो सपने थे — वो सपने तो लौटा दो।

तुम कहती हो तो चला जाऊँगा तुम्हारे शहर से दूर,
पर उससे पहले — मुझे तुम्हारे बिना जीना तो सिखा दो।

तुम कहती हो तो चला जाऊँगा साँसों से भी दूर,
मगर उससे पहले — तुम्हारे बिना साँस लेना तो सिखा दो।

-


22 JUL AT 10:17

वो एक समंदर की तरह है,
और मैं एक बूँद के लिए प्यासा रह गया।
वो एक बवंडर की तरह है,
और मैं एक झोंके के लिए तरासता रह गया।

-


21 JUL AT 15:50

तब जा कर कहीं...

-


20 JUL AT 10:34

"यार, ये जूलाई क्यों आती है?„

-


Fetching Sonu singh Quotes