अभी कुछ कदम ही चले है,
मीलो का सफर अभी बाकी है,
महज अभी उतरे है जहन तक ,
दिलो की गहराईयो में उतरना अभी बाकी हैं !!!!
-
का सहृदय❤ आभार ,
इसी उम्मीद के साथ कि,
यह सिलसिला निरंतर जारी रहे ... read more
अभिव्यक्ति की "सुन्दरता"इस पर निर्भर है,
कि
कहने की "व्याकुलता" के साथ ,
चुप रहने के "संयम" का समन्वय हो !!!-
नारी तब तक प्यारी लगे,
जब तक वह बेचारी लगे,
खोले जुबां जब अपने हक के लिये,
तो
तेज धार वाली आरी लगे !!!!
-
कुछ रूठते गये,
कुछ छुटते गये ,
उम्र बढ़ती गयी,
और,
हम
यू ही
तनहा होते चले गये !!!!-
इश्क मे कोई होगा कैद,
तोह इश्क से होगा कोई बरी..
आ गई है यारों ,
दिलो को जोड़ने और तोड़ने वाली
"फरवरी"-
अगर हो जाऊँगा,
मैं भी,
"उनकी तरह",
तो ,
फिर,
रहेगा ना,
कोई,
"मेरी तरह" !!!-
परायो को अपना बनना तो बहुत आसान है
मुशकिल तो,
अपनो को अपना बनाये रखने मे हैं !!!-
मेरा "Ishq' साधारण हैं,
चाँद ,तारे तोड़ लाने के वादे से परे,
जिदंगी के उतार चढा़व में साथ निभाने का वादा हैं !!!!-
ये जो मुझे पाने की तलब है तुम्हें,
देखना मुझे हासिल करते
ही तुम बदल जाओगे !!!!-