Teri baato me kuch baat to hai !
Vrna ye mausam, yu hi bemausam rangeen naa hota !!-
Karvat jo li h teri yado ne aaj
Lgta h aankho ka samandar
aaj fir ufaan pr h...
-
काश !
काश ! वो देख लेते नज़रें हमारी
सुना है अाँखों के आईने मे सच दिखा करता है ||
-
ये जहान अपना लगता है
सारा आसमान अपना लगता है|
साथ मेरे, तुम हो तो
हर सपना आसान लगता है||-
जब वो डरता ही नही मुझे खोने से
तो क्या फर्क पड़ता है उसके होने न होने से ||-
Dard chahein hzaar ho is dil me..
Dur krne k liye muskurat ki ek painkiler kafi h..-
एहसास
ये कम्बख़्त शाम भी तुम्हारी तरह है|
ये दिन के उजाले पे छायी है और तुम मेरे ख़्यालों पर||-
A beautiful moment
Whenever I think about u...don, t know why, I smile..😊-
तेरे मेरे दरमियाँ जो, उठ खडी दीवार है
राह~ए~पत्थर है नही, छोटा सा इम्तिहान है|
तू इजाज़त दे अगर, ये इम्तिहान मैं करूँ
तू अगर जो साथ हो, किस इम्तिहान से डरूँ||-