आने वाला साल खुशियां दे आपको
हर कोई दिल से दुआ दे आपको ,
हमारी तो बस एक ही दुआ है
जिंदगी में वो सब मिले आपको
जिसकी आरज़ू की हो आपने।-
दूर से तो मैं मगरूर सा दिखता हूँ ।
किसी से प्यार करना
और उसी से प्यार पाना,
बड़े नसीब वालों को मिलता है।-
मैं हाथ बटाया करूँगा
तुम्हारे घर के कामों में,
तुम बस मेरी माँ को
मोहब्बत से बुलाया करना।-
कुछ लोग....
नफ़रत के काबिल भी नहीं होते,
और हमें.....
उनसे मोहब्बत हो जाती है।-
बता कितनी दफ़ा
तेरी नजरों में खुदको गिराऊं मैं,
और कितनी दफ़ा तेरे कदमों तले
अपने आत्मसम्मान को कुचलवाऊं मैं
आख़िर महसूस तो...
तुझे भी होता होगा ना मेरे यार ,
तू ही बता दे अब मुझे और कितनी दफ़ा
दर्द -ए-दिल अपने लफ़्ज़ों में सुनाऊं तुम्हें।
-
जो दोनों तरफ़ से हो वो मोहब्बत कम
सौदेबाज़ी ज्यादा है आजकल,
सच्ची मोहब्बत तो अक्सर
एकतरफ़ा हुआ करती है।-
दुनिया से दो कदम
पीछे ही सही,
पर अपने दम पर चलता हूं।
तुम्हारी तरह
दूसरों की चाट कर नहीं.... ।-
Luck and Fuck are directly proportional to each other.
When luck favours, you can fuck the whole world;
But when luck fails, the whole world begins to fuck you!-