"किसी भी देश की अर्थव्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्थाओं की मज़बूत नींव शिक्षक होता है। किसी राष्ट्र को महान बनाने का सबसे बड़ा श्रेय उसके शिक्षकों को जाता है। यदि आज कोई देश प्रगति और महानता की ऊँचाइयों पर है, तो इसका कारण उसके शिक्षक ही हैं।"
-
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई आप गुरुदेव को l हमारी संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है गुरु को ब्रह्मा विष्णु महेश समान बताया गया है। गुरु शिष्य को रचते है इसलिए ब्रह्मा है, गुरु शिष्य की रक्षा करते है इसलिए विष्णु है, गुरु शिष्य के सभी दोष को नष्ट करते हैं इसलिए महेश है। गुरु शिष्य के जीवन की एक ऐसी धुरी है जिससे चारों दिशाओं का ज्ञान और अपनी जीवन रूपी धुरी पर टिके रहने का संज्ञान देते हैं और भविष्य में हमेशा अपने शिष्य की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस ब्रह्मांड में माता पिता के बाद गुरु ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने से ज्यादा, अपने शिष्य के सफल होने पर खुशी जाहिर करते हैं।
-
आप सभी को बाबा महाकाल एवं मां उमा के पावन पर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और अनन्त बधाई
💐💐💐-
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी गुरुजनों और अपने सभी श्रेष्ठ जिन्होंने जीवन के किसी भी मोड़ पर कुछ भी सिखाया है, आप सभी कि चरण वंदना करता हूं।
आप सभी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मेरे जीवन का कठिन से कठिन मार्ग भी सुगम और प्रशस्त हो गया। ये सब आप सभी का आशीर्वाद है और आप सबका आशीर्वाद अनवरत बना रहे।-
।। गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ।।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर मै अपने गुरु और अपने से सभी श्रेष्ठजनो का चरणवन्दन करता हूँ। आप सभी ने मेरे जीवन को शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये है और सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है उसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। आज शिक्षिक दिवस के अवसर पर आप से प्रार्थना करूँगा कि आप अपना आशीर्वाद बनाए रखे और हमारे जीवन के मार्ग को सही दिशा में मार्गदर्शन देकर सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा करे।-
नूतन वर्ष २०२२ की हार्दिक शुभकामनाएं
और ढेर सारी बधाई।
यह साल आपके जीवन में नई खुशियाँ, नए लक्ष्य, नई उपलब्धियाँ और कई नई प्रेरणाएँ लेकर आए। आपका जीवन सूर्य के समान उज्ज्वल हो, फूलों की तरह सुंदर हो। लिए यह साल पूरी तरह खुशियों भरा आनंदमय रहे।
आप को और पूरे परिवार को नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई।-
ये क्या जगह है दोस्तों, ये कौन सी दयार है
हद-ए-निगाह तक जहाँ गुबार ही गुबार है
"शहरयार"-
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अद्वितीय योद्धा हिंदुजा सूरज महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
" चेतक पर चढ़कर राणा ने भाला से दुश्मन संधारे थे
अभिमान की खातिर उन्होंने जंगल में दिन गुजारे थे "-
" आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं "
होली के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना है कि होली आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए,साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन के पथ पर गतिमान रखे।
Regards-
Sonu Maurya
Indian Customs,
Ministry of Finance,
Government of India.
-
🇮🇳🇮🇳७२वें गणतंत्र दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना के साथ, हमारी सम्प्रभुता का उत्सव मनाने का भी अवसर है। यह उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदान को आभार और भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद करने का पर्व है, जिन्होंने अपना खून-पसीना एक करके, हमें आज़ादी दिलाई, और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया। इस गणतंत्र और लोकतंत्र की रक्षा करने वाले तीनों सेनाओं को नमन करने का पर्व है जिन्होंने अपने अथक प्रयास और बलिदान से हमेशा इस गणतंत्र की रक्षा की है और करते रहेंगे। नमन है उन वीर अमर जवान शहीदों को जिन्होंने इस गणतंत्र की रक्षा करते करते अपने प्राण न्योछावर कर दिए इस वतन पर आज मैं उन्हें तहेदिल से शत शत नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह पर्व है वीर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर जवान शहीदों के बलिदान को सम्मान देने का और प्रण करने का कि उनके सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे हमेशा उनका सम्मान करेंगे।🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द जय भारत
वन्दे मातरम्
जय जवान जय किसान-