प्रेम तो बेरोजगारी में ही होता है,
नौकरी देखकर तो शादी होती है।-
लोगो के तीन वर्ग हैं-
ज्ञान के प्रेमी, सम्मान के प्रेमी,
और लाभ के प्रेमी।
~प्लेटो-
नौकरी करते लड़के की
बेरोजगार लड़की से शादी आम है
किन्तु नौकरी करती लड़की की
बेरोजगार लड़के से शादी
समाज की आँखों के लिए काँटा है।
सफल पुरूष की असफल पत्नी
हमारे सभ्य समाज का आदर्श ढाँचा है।-
मनुष्य का व्यवहार गणित के
शून्य की तरह होनी चाहिए,
जिसके साथ जुड़े उसकी
कीमत बढ़ा दे....-
"जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।"
स्वामी विवेकानंद-
मधुसूदन की smile हमें सीख देती है ....
जीवन में कैसी भी परिस्थिति क्यूँ ना हो,
कोई भी या किसी भी तरह की समस्या ही क्यों ना हो,
उसे आप smile कर के पार कर सकते हो।
सभी प्रियजनों व मित्रों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
।।राधे राधे।।
-
स्वयं विधाता हो...हे मानव
अंतर में विश्वास जगाओ!
चलो न मिटते पद चिन्हों पर,
अपने रस्ते आप बनाओ!
अपनी आत्म ज्योति से पुल्कित,
अपने सूरज स्वयं बनजाओ!
।।राधे राधे।।-
भविष्य का दूसरा नाम है 'संघर्ष'
जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में
जीवन तो इस क्षण का नाम है
पर हम यह जानते हुए भी
इतना सा सत्य समझ नहीं पाते
जीवन बीत जाता है.......
।।राधे राधे।।-
अधरं मधुरं वदनं मधुरं
नयनं मधुरं हसितं मधुरम्।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं
मधुराधिपतेरखिलं मधुरम्।।
।।राधे राधे।।-