आंखों में नींद बेशुमार हैं, मंजिल का पता नहीं!!
फिर भी कोशिशें हज़ार हैं!!-
Bhu 2018_2023
AU_2024-2026
Birth day on 1st june.....
दिल भरने के बाद भी अब आंसू बहाने का जी नहीं करता!
तुने मुझे इस कदर तोड़ा है वो अजनबी,की अब मोहब्बत होते हुए भी तुझे जताने का मन नहीं करता!!-
यूं तो हम भी माहिर हैं इतराने में..
तुझसे मोहब्बत है इसलिए तुम
कुबूल हो!!-
अब अल्फाजों से ये जख्म भरेंगे नहीं!
जब तक हम कोशिश नहीं करेंगे ये मजबूरियां खत्म होंगे नहीं!
अब मोहब्बत की किस्सों को हम जब तक दफनाएंगे नहीं,हम आगे बढ़ेंगे नहीं!
जब तक हम अपनी मंजिल पायेंगे नहीं!
अब अल्फाजों से ये जख्म भरेंगे नहीं!!-
इज़हार_ए_मोहब्बत करु भी तो कैसे!!
अगर जिंदगी_ए_किश्मत में तुम ना मिले,तो फिर एक दफा ये दर्द मैं सहूंगी कैसे!!
जिंदगी_ए_कशमकश_मे तुम खुद में मसरूफ रहोगे और मेरे इशारे को समझोगे नहीं तो , मैं इज़हार_ए_मोहब्बत करूंगी कैसे!!-
तकलीफे कुछ इस कदर सह चुकी हूं की अब मर्जे समझने वाला कोई हैं तो सिर्फ़ महादेव ❣️
-
देख तेरी मासूम से चेहरे को खुद को मोहब्बत करने से हम ना रोक पाएंगे!!
ये जो अपने मन में ढेरों गम छुपाए हुए हो, पूछ तेरा दर्द ए दिल का हाल हम नहीं सताएंगे!!
अगर जो तुम कहो मोहब्बत हैं हमसे तो मदहोश हम हो जाएंगे!!
अगर जो तुम कहो मोहब्बत नहीं हैं हमसे तो बिन कुछ कहे तुझसे दूर हो जाएंगे!!-
तुम कभी आओ हमसे मिलने तो हम भी सोलह श्रृंगार करें!!
यूं अब हर त्योहार में मुझे अब अपनी सादगी अच्छी नहीं लगती!!
बनारस ♥️-