Soniya Joshi   (Soniya joshi⭐)
332 Followers · 32 Following

Rajsthan
# Beauty with deep thinker 😇
#Bahut kuch kahna abi Baki hai 📝🖋️
Joined 26 April 2019


Rajsthan
# Beauty with deep thinker 😇
#Bahut kuch kahna abi Baki hai 📝🖋️
Joined 26 April 2019
2 JUL 2020 AT 21:14

वजह ना पूछो मेरे यूं मुस्कुराने की
कोई वजह तो पूछो आंखों में अश्को को छुपाने की

वजह ना पूछो उजालों में चहचहाने की
कोई वजह तो पूछो अंधेरों से अकेले लड़ जाने की

वजह ना पूछो इम्ताहानो में जीत जाने की
कोई वजह तो पूछो खुद से ही हार जाने की

-


27 JUN 2020 AT 9:40

When people say"beta shadi kab kar rahi ho" 🙄😅😅😅🙊

-


21 JUN 2020 AT 11:50

पापा
मेरे वजूद की पहली पहचान है पापा ,
मेरी हर परेशानी का हल है पापा ।

जिनकी क्षमता का कोई पार नहीं वो है पापा
निस्वार्थ प्रेम है जिनका वो है पापा।

जिंदगी की हर लड़ाई में
श्री कृष्ण कि तरह है पापा।

तुम्हें गिरते हुए देख
फिर से उठाकर चलना सिखाते है पापा

अपना दुख छुपाये
हमें हर सुख देने वाले हैं पापा

-


11 JUN 2020 AT 9:48

आज कल बहुत हंसने लगी हूं।

शायद मुस्कुराना भूल गयी हूं।।

-


10 MAY 2020 AT 11:59

सुरज की पहली किरण सी है मां ,
चांद की चमकती चांदनी सी है मां।

कड़कती धुप में ठंडी छांव है मां,
बच्चे की बजंर जमीं पर गंगा का पानी है मां।

मकान को घर बनाती है मां
हर रिश्ते की शान है मां, हर बच्चे की जान मां।

निराशा में आशा सी है मां ,
हर परेशानी में हाथ थामे हुए हैं मां।।

तुझसे ही निखरी हूं मै मां,
तुझ बिन बिखरी हूं मैं मां।

और क्या लिखूं तेरे बारे में ,
मैं खुद तेरी लिखावट हूं मां।।

-


26 APR 2020 AT 20:56

कभी नहीं हुआ दिदार तुम्हारा ,
फिर भी आंखों में छुपे हो ।
किस पल आओगे सामने ,
अभी तक सिर्फ ख्वाबों में बसे हो ।

-


25 APR 2020 AT 20:42

मुझे कैद करने वाले कहां कैद है ।।

-


15 APR 2020 AT 21:59

वो दिन भी दिन थे ..
बेबाक हंसना, ना तकदीर पर रोना ।
बेफिक्र अपने धुन में चलना ,ना बंधनों में बंधना ।
एक रुपए में खुश होना ,ना लालच में फसना।
वो भी बचपन के दिन थे।

-


15 SEP 2019 AT 23:51

जिस वक्त तेरी याद आती है
उस वक्त को उस वक्त से निकालना मुश्किल हो जाता है

-


3 SEP 2019 AT 22:20

I am only my muma' s Alexa 😅😍
Not everyone
Jo sabki farmayishe Puri kre 🤨

-


Fetching Soniya Joshi Quotes