कुछ नया नहीं है इस जहां में,
तेरी यादों की कसक साथ है,
कद्र करोगे उस दिन मेरी, जिस दिन न कोई कद्र करने वाला मिलेगा,
ये मासूम सा मन मेरा, न जाने कब तक तेरी बेरुखी सहेगा।-
Soniya
200 Followers · 25 Following
शांत स्वभाव कोमल मन, खामोश ज़ुबान बोलते नयन
मन की बात मन में रहे, किसी से कुछ ना कहे
💫🌟💫�... read more
मन की बात मन में रहे, किसी से कुछ ना कहे
💫🌟💫�... read more
Joined 28 June 2020
YESTERDAY AT 16:27
10 JUL AT 10:48
उनसे पूछेंगे नहीं, उनकी खामोशी की वजह
खामोशी को हम बेहतर समझते हैं
जिन रास्तों से उनका आज गुजरना हुआ
उन रास्तों से हम अक्सर गुजरते हैं-
10 JUL AT 10:46
कुछ लोग इल्जाम नहीं लगाते, सीधा फैसला सुनाते हैं।
खुद को सही और तुम्हें गलत ठहराते हैं।-
10 JUL AT 10:43
तकलीफ उन बेगानों से नहीं, जो बेगाने होकर, बेगाने ही रहते हैं।
तकलीफ तो उन अपनों से है, जो अपनों की शक्ल लिए, बेगानों सा बर्ताव रखते हैं।-
10 JUL AT 10:41
मर्यादाओं की जंजीर में न जाने कितने फंसकर,
दम तोड़ देते हैं
कुछ की चंद साँसे बाकी रह जाती हैं,
पर जीना छोड़ देते हैं।-
4 JUN AT 12:18
मेरी हर बात वो समझता है, उसे ऐसा गुमान है..
मेरी हर बात वो समझता है, उसे ऐसा गुमान है..
उसके इसी गुमान पर, मुझे अभिमान है-
8 MAY AT 0:25
कुछ खामोशियां लफ्ज़ ढूंढती हैं,
कुछ लफ्ज़ खामोश होना चाहते हैं
कितना शोर है इन तन्हाइयों में,
और भीड़ में खुद को तनहा पाते हैं-