Sonia Vatta  
265 Followers · 270 Following

Joined 22 December 2018


Joined 22 December 2018
3 FEB 2022 AT 20:55

जिसको ये दिल खोता है ।
उसी के लिए फिर रोता है ।।

-


29 JAN 2022 AT 22:55

किसी से कोई ,
शिकवा ना किया ।
इस दर्द ने हमें ,
जीना सिखा दिया ।।

-


24 JAN 2022 AT 18:26

जो नसीब वाले को मिलता है ।
धनवान है वो,
जिसके घर में यह फूल खिलता है ।।

-


24 JAN 2022 AT 18:21

कि मैं कैसे जी रहा हूं ।
तुम्हारी जुदाई का गम ।
कैसे पी रहा हूं ।।

-


21 JAN 2022 AT 23:13

रिश्ता बचाने के लिए ,
झुकना पड़े तो झुक जाओ ।
पर अगर हर बार तुम्हें ही ,
झुकना पड़े तो रुक जाओ ।।

-


17 JAN 2022 AT 20:49

जो है सो है ।
किसी से क्यों डरना ।
दूसरों के लिए क्यों मरना ।।

-


17 JAN 2022 AT 20:45

मैं अपनी हार ।
कैसे भूल जाऊं ,
जो किया है मैंने ,
अपने आप से इकरार ।।

-


17 JAN 2022 AT 20:41

लकीरें तो बाकी है ना ।
लकीरों में छिपी ,
तकदीरें तो बाकी है ना ।।

-


17 JAN 2022 AT 20:38

कोई तो बना हमारा सहारा ।
शुक्र है ऐ खुदा तुम्हारा ।।

-


15 JAN 2022 AT 20:32

किसी के पीछे क्यों मरना यारो ।।

-


Fetching Sonia Vatta Quotes