SoNia Gaikwad   (अनुरक्ता)
3.6k Followers · 879 Following

read more
Joined 2 April 2019


read more
Joined 2 April 2019
1 APR AT 19:38

हमें इश्क है उनसे,
और वो किसी और के दीवाने हैं...
हमारे अश्क बहते हैं उन गलियों में,
जहाँ किसी और के फ़साने हैं...

-


28 MAR AT 19:54

मोहब्बत का इत्र
अब पहले जैसा महकता नहीं...
इन आँसुओं का पलकों में छुपना,
अब उन्हें दिखता नहीं...
सोचा —
अब न सोचूं उनके बारे में...
पर ये कमबख़्त दिल
उनके ख़यालों के बिना धड़कता भी तो नहीं...


-


25 JAN AT 20:25

बिखरे हैं हम इस क़दर, ए ज़िंदगी,
कि...
इस गुमान भरी दुनिया में थोड़ा यक़ीन ढूंढ रहे हैं।
अपना-बेगाना अब हम ना जाने,
अब तो ग़ैर मुल्क में हम अपना सुकून ढूंढ रहे हैं।

-


6 SEP 2024 AT 7:40

वो बारिश की बूंदें चूम रही थीं इस तन्हा दिल को,
और ये कमबख़्त... किसी और के लिए अश्क बहा बैठा।

-


24 AUG 2024 AT 17:02

दिलबर भी है और बेरहम भी
उनकी यादों को हम मिटाये कैसे...
कमबख्त दिलको संभालना मुश्किल है यारो
कोई तो बता दो इसे समझाए कैसे...

-


23 AUG 2024 AT 10:56

वैसे तो अब कुछ न बाकी हमारे दरमिया....
बस ये जज़्बाती मन
इस बात को मानने को राज़ी नहीं...
हो गए हैं किसी और के दीवाने वो अब
फिर भी ये जाहिल दिल
किसी और को चाहने के लिए राज़ी नहीं....

-


20 DEC 2023 AT 18:27

दिसंबर की सर्द रात
उनकी यादों की बरसात लाते हैं
जो कभी दर्द दे कर चले गए थे ....

-


8 DEC 2023 AT 21:59

कुछ तो बात थी उनमें.....
हमारे जिस्म में फासले थे जरूर
पर हर ज़िक्र उनका
नशा सा लगता था !!!

-


13 SEP 2022 AT 12:21

इश्क़ करना कभी आसान नहीं होता ।
जिसे चाहता हैं दिल वो पास नहीं होता ।
टूटता हैं दिल हर वक्त उन्हें पाने के लिए ।
पर वो हैं कि ,
उन्हें इस इश्क़ का एहसास ही नहीं होता !

-


3 AUG 2022 AT 20:12


हमारे लफ्ज़ो में उनका ज़िक्र बाक़ी है ..
इन आँखों में हसरत-ए-दीदार बाक़ी है ..
भले ही दूर है वो हमसे लेकिन
उनके इश्क़ का रंग इस दिल में आज भी बाक़ी है ...

-


Fetching SoNia Gaikwad Quotes