मेरी ग़लती को गुनाह बताया गया,,,
मेरी ख़ामोशी को सज़ा बताया गया
अखिर हू तो मैं एक लड़की...
यही बात मुझे हर बार समझाया गया!!!!!
-
I lv ... read more
अभी मुकम्मल नहीं है,,,
थोड़ा और सब्र कर ऐ जिंदगी...
आज जो किस्सा बना रहे है....
कल वही मेरी कहानी बताएंगे ।।।
-
वो हर बात पे मुस्कुराता हैं,,,
उसे अपनों ने बहोत रुलाया होगा।।।।।-
खुद को खुद ही सम्भाल कर चले,,,
क्यूँकी रास्तो में पत्थरों से ज्यादा लोगों की सोच गिरी रहती है।।।।। ।-
लोगों को पहचानने का तूने हुनर सिखा दिया,,,
शुक्रिया! मुझे उम्र से पहले बङा बना दिया।।।।-
मुझे हर बात पे टोको, ये सही तो नहीं।।।
मेरी गलतियों से मुझे परख़ो, तुम कोई आईना तो नहीं।।।।-
बेपरवाह होना सीख गयी हू मैं..
अब, तेरे बराबर की हो गयी हू मैं ।।।।-
कुछ रिश्ते पीछे छूट गए ,रास्ते भी मैंने सही थे चुने....
गलती ये हुई,,,जहाँ फूल थे खिलने वहाँ भी मैंने काँटे बुने।।।-
आजकल लड़कियों की बुरी नज़र रहती है तुमपे,,
सुनो, मैं तुम्हारी ताबीज़ बन जाऊँ क्या ☺️☺️।।।।-
अगर हौसला हो आसमां में आशियांँ बनाने की,,,,,,
तो सितारें भी पेहचान देंगे तुम्हें अपने नाम की!!!!-