Tumhe dekhte hi chehre pe noor aati hai,
Tumhe chhute hi ek suroor hoti hai,
Kaise bayan karu,
Kaise bayan karun,
Kitni mohabbat hai tumse,
Main to subah saam,
Dopeher raat,
Sirf tujhme hi khona chahti hu,
Khushi ho yaa gum,
Thand ki subah ho yaa barish bhari sham,
Dil pukare sirf tera hi naam,
Maggi, meri dil_o_jaan...-
Titration की आ गई थी बारी,
पर least count की कंफ्यूजन थी जारी,
Burette की reading और,
Spherometer की rotation,
मानो कर रहें हो मेरा retention,
Acidity चेक करूं या basicity,
या पहले कर लूं loading deloading,
Pitch याद करूं या,
Chemistry की reaction,
जाने कब ख़तम होगी ये tension।।
-
सर पर मोर मुकुट सोहे,
आंखों में काजल की धार,
अपने नन्हे क़दमों से बांसुरी लेकर,
देखो आ गए कृष्ण हमारे द्वार,
सज गई दही हांडी,
सज गए गोकुल धाम,
चलो मिलकर मनाए,
प्यारे नन्दलाल का ये त्योहार।।
-
मिली हमें बराबर की भागीदारी,
पर साथ में थी restrictions की दिवारी,
हो गए हम आज़ाद अंग्रेज़ो से,
पर हैं क़ैद पुरानी सोच की जंजीरों से,
नारे दिए हमने हजार,
पर नहीं कर पाएं उस पर विचार,
लड़का लड़की एक समान,
ये थे बस दिखावे के नाम,
आज भी गलत उसे हिं बताया,
क्यों किसी ने बेटों को नहीं समझाया,
क्या कपड़े पहने थे उस ४ साल की बच्ची ने,
किसे फसाया उसने अपने जाल में,
जिसके अभी तक होठ भी ना थे खुले,
सुला दिया उसे बिन बोले,
नहीं चाहिए ऐसी बराबरी,
बस दिला दो हमें इज्ज़त जो हमें है सबसे प्यारी।।-
Restriction is a very common word in all fields.... But in family we don't use it directly, we use it indirectly. Most of the time this word is used for females. We can say this word get reserved for women... In a family a girl has certain restrictions such as come home on time, don't do this don't do that... And after putting so many restrictions we call it father's love, brother's care nd many more...
We're in 21st century, we talk about gender equality but, as everyone told "कहना आसान है, करना नहीं "।
After these all restrictions if a girl achieve something, besides praising her society use to say that "they've reservations, 🤦♀️ "
But why they forget that she's managing both personal nd professional life together without any complaints, she has reserved seats in bus, she has reservations in jobs, every month she's going through bleeding nd pain have society wonder about this??
We're an independent nation but still stucked with our old mentality nd thinking....😊-
आखिर मिली हमें भी जीत,
झण्डा लहराया olympic में,
ना हुआ जो बरसों में,
तुमने वो कर दिखाया है,
तुमने सोना जीता है,
पर देश ने तुम जैसे हीरे को पाया है,
तुम्हारी मेहनत रंग लाई है,
देश ने तुम्हें सराहा है,
देश का गौरव बढ़ाया है,
कितने युवाओं को तुमने जगाया है,
नई कोशिश नई उम्मीद हो तुम,
एक नए भारत की जीत हो तुम।।-
प्यार की राह आसान नहीं होती,
हर कहानी आम नहीं होती,
कुछ तो बात है, मोहब्बत में,
वरना सारी दुनिया इसपे कुर्बान नहीं होती,
प्यार तो राधा कृष्ण का था,
सीता और श्री राम का भी था,
प्यार की कहानी तब मशहूर हुई,
जब महलों की रानी, वैरागी की दीवानी हुई,
उन्होंने प्यार को कुछ यूं निभाया,
शिव ने बरसों इंतज़ार किया,
तो सती ने पुनर्जन्म लिया।।
शिव पार्वती का हुआ मिलन,
था वह एक अदभुत संगम।।
-
गुरु होते हैं सबसे महान,
जो हमें देते हैं सही गलत की पहचान,
जग में लुटाते है अपना ज्ञान,
ऐसे गुरुओं की इस गुरु पूर्णिमा पर,
सत् सत् प्रणाम।।-
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
-
Unse nazre mili or reaction hua,
In this way hamare bich pyar ka production hua,
Unki yaadon ka asar kuch yun hua,
Bina piye bhi jaise alcohol sa suroor hua,
Unki baaton ka khumar kuch yun chaya,
Jaise hume andhere me radium nazar aaya...
-