दिल मे तेरे-मेरे , संगम से आबाद हो जाऊं
हर शाम मैं तेरे इश्क़ में, इलाहाबाद हो जाऊं ❣️-
बचपन के खिलौने सा कही छुपा लूं तुम्हें
आंसू बहाऊँ पांव पटकूँ और पा लूं तुम्हें..!!-
मेरा प्रेम तुम्हारे द्वार पर
कुमकुम से बने स्वस्तिक सा रहेगा...
जो तुम्हारी दहलीज पर बैठकर
तुम्हारी मंगलकामनाओं में लीन रहेगा....🥀
❤️🌿-
फिज़ा को लग गई शायद तेरे आने की ख़बर...
उतरा है मेरे शहर में बड़े कमाल का मौसम... 💕-
तुझसे ज्यादा तेरी याद को है
हमदर्दी मुझसे...
हमे तनहा देखती है तो चली आती हैं।।-
हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,वरना,,,
हर शख़्स फितरत से बादशाह ही होता है...!!!!-
लगा कर उसनें आज हाथों में मेंहदीं,कमाल कर डाला..
कुछ चाहनें वालें मयखानें गयें,कुछ ने शहर ही बदल डाला..!-
*कोशिश बहुत की राज ए मोहब्बत बयाँ ना हो...*
*मुमकिन कहाँ था आग लगे और धुआँ ना हो...,,*🔥-
खूबसूरत रिश्ते में दो लोग सदियों बाद भी एक-दूसरे से बात-चीत शुरू करें तो,
बातें वही से शुरू हो जाती है जहाँ पर उन्होंने छोड़ा था..♥️♥️🤞-