जिन बातों से तकलीफ होती है, उनसे शिक्षा भी मिलती है।
-
दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है... "वाह "
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है, बल्कि एक दिल भी जीत लेते हैं।-
नौकरी जीवन के लिए होती है
जीवन नौकरी के लिए नही
आप उन पलों को याद करे
जब आपके पास कुछ नही था
तब भी रिश्ते आपके साथ थे
और अगर कल कुछ न भी रहे
तब भी चाहने वाले साथ रहेंगे
इसलिए पहले आपको खुद को समझना होगा।-
ज़िन्दगी की राह में
अकेला चलना सीखे
रोकने..
टोकने..
छोड़ने वाले बहुत मिलेंगे
पर साथ चलने वाला
कोई नहीं मिलेगा।-
सीखने के लिए..
या सीखाने के लिए..
सीखाने के लिए पहले सीखना जरूरी है
और सीखने के लिए गलती करना जरूरी है ।-
खाने में नमक रहता है स्वादानुसार..
और अब लोग रिश्ते रखते है आवश्यकतानुसार ।-
किसी के साथ घुट- घुट कर रहने से अच्छा है..
खुले आसमान में अकेले उड़े।-
जीवन एक संगीत है इसे गुनगुनाते रहिए, हालात चाहे जैसे भी हों हमेशा मुस्कुराते रहिए।
-