अब रुखसत चाहते हैं तेरी नौकरी से ऐ ज़िंदगी।
पर इस्तीफा किसे दें मालूम नहीं।-
what I feel inside,
Pen outside.
अब रुखसत चाहते हैं तेरी नौकरी से ऐ ज़िंदगी।
पर इस्तीफा किसे दें मालूम नहीं।-
बस यही तमाशा रोज़,
छोटी सी ज़िंदगी पर बड़े - बड़े सपनो का बोझ।
फिर उम्र भर अधूरे सपनो का अफसोस।-
उबाल इतना भी न हो कि खून सुख कर उड़ जाए धैर्य इतनी भी ना हो कि खून जमे तो खौल भी न पाए ।।
-
जैसे किसी बरसों पुरानी दुआ का कुबूल हो जाना।
कुछ एेसा हैं तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना।-
MAY YOUR LIFE ILLUMINATES WITH HAPPINESS LIKE THOUSANDS OF EARTHENS AND GET PROSPERITY EVERYWHERE IN YOUR LIFE!
WISH YOU HAPPY AND PROSPEROUS DIWALI!
-
ये जो बेशुमार खुशियाँ लुटा रहे हो तुम ज़माने में।
जाने-अनजाने बेहिसाब ग़म सज़ा रहे हो सिरहाने में।-
मोहब्बत से गले लगाकर,गला घोंट देते हैं,
सच में कुछ अपने कमाल का हुनर रखते हैं।
-