चाहने वाले तुझे इस महफिल में कम ना होंगे,
मगर किसी से दिल ना लगेगा तेरा,
अगर तेरे चाहने वालों में हम ना होंगे-
🤪. Funny
... read more
The days are brumous
So my heart
Wind is harsh
I find it sharp
My brain freezes
Hearing this thunderstrom
I wait for spring days
But i dont know
How much more should i wait
For this flower to bloom again.-
मर्जी ये किस्मत की है तो राबता हो ही जाएगा ।
कुछ कदम तो आगे आओ, फ़ासला खो ही जाएगा ।
बाज़ार में यूँही तौलोगे अगर इश्क को हमारे,
ज़रा मुनाफ़े के चक्कर में घाटा हो ही जाएगा।
-
जिनके लिए हम कीमतें अता करने को राजी हैं,
वो अक्सर किसी के मुफ्त में हो जाने के आदी हैं।
वो अनजान हैं अब भी अपनी बेशकीमती से,
हमे तो बस उन्हें, उनकी कीमत सिखानी है।-
दादी है वो ।
हाथों में जान नहीं थी,पर तब भी मेरे सर को सहलाती थी ।
आंखें बूढ़ी थी दिखता नहीं था,पर मेरा आना भांप लेती थी ।
अपनी जिंदगी की एक बडी़ पूंजी कर दी थी,उसने मेरे नाम ,
पर मुझे फुर्सत नहीं थी,बहाना था,मुझे रहता है शहर में काम।
एक पूरी उम्र जी़ ली उसने,अपने बच्चों और पोतों के साथ।
अभागी रहूंगी चूम ना पायी गर, अंतिम बार उस देवी के हाथ।
-
इक तरफ मैं।
इक तरफ तुम।
बीच में हमारा अहम।
और इन सब के बाद,
कहीं का न रहा हमारा 'हम'.
-
Its your love or a equation
The more i m trying
The more it becomes difficult
You require a proper rules to solve
And i am unable to remmember your formula .
-
वो नामुराद सही समय देखता रह गया ,
जिसके लिये मेरा हर वक्त आज़ाद था।-