खुशनुमा जिंदगी से अब क्या शिकायत करुं?
तुझसे मिलने की अब क्या इनायत करुं?
जो मिला है खुदा ने ही तो दिया है,
अब उनसे क्या इबादत करूं?-
पापा-
पा- पा लिया है जिसे जो जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है....
पा- पाया है मैंने जो जिंदगी में नहीं मरते दम तक का किस्सा है...-
जिंदगी की कमी को जो पुरा करे,
हर मोड़ पर साथ जो खड़ा रहे...
एक मिनट नहीं लगता मेरी खवाहिश पूरी करने की,
तबी तो वो पिता कहलाते.....-
आपकी छोटी सी हंसी भी प्यारी लगती है,
तो सोचो आपकी बड़ी वाली हंसी कितनी किमती होगी.....-
Khud ko itna strong bnao
ki puri duniya me aisa koi shaks n ho
jo tumhe tod sake.....-
Kamaal ke hote h we log,
Jo khud drd me hokar v
dusro ko drd dete h.....-
तुझे देख कल, जी मेरा भरा नहीं,
जाने कैसी हैं ये बेबसी, अब तक समझ में आया नहीं.....
तुझे देख बिन, अधूरा सा लगता है ये दिन,
फिर कहीं और, लगता ही नहीं ये दिल......-
यू कभी मुरझाया ना कर,
तू गुलाब की तरह हमेशा खिलखिलाया कर.....
ना जाने यहाँ कितनो के दिल दुखी हुए हैं,
कम से कम तू खुद का दिल दुखाया ना कर......-
तेरी सूरत से ज्यादा, मुझे तेरा दिल भा गया....
हाए, कैसे कहूं तुझे कि तू ही तू छा गया...-