Sonam Chauhan   (By:- @sonam_chauhan27)
191 Followers · 2 Following

Dil se shayari ❤️

Mere jazbaat ✍️

🙏🙏Har Har Mahadev 🙏🙏
Joined 20 March 2021


Dil se shayari ❤️

Mere jazbaat ✍️

🙏🙏Har Har Mahadev 🙏🙏
Joined 20 March 2021
9 SEP AT 0:21

किसी ने कहा "पी कर तो देखो एक बार"
इस शराब में क्या दम है...
हमने भी कहा "तुम चाय तो पीयो एक बार"
ये चाय क्या किसी नशे से कम है...

-


5 SEP AT 23:55

उसके बाद अब कोई और भाता नहीं
कुछ यूं उस पर प्यार खत्म कर दिया मैंने
चाह कर भी किसी से अब प्यार नहीं होता
कुछ यूं उस पर खुद को बर्बाद कर दिया मैंने

-


27 AUG AT 22:11

एक चेहरा आंखों को कुछ यूं भा जाता है
की उसमें हमें सारा जहां नज़र आता है
ना जाने क्या बात होती है उस एक शख्स में
की उसकी हर अदा का अंदाज़ मन‌ को लुभाता है ...!!

-


27 AUG AT 0:40

नादान है तू "ऐ जिन्दगी"
तुझे संवारना नहीं आता...
"सुकून दे" ऐसे ख़्वाहिशों में
बिखरना नहीं आता....
तू हार मान जाती है
जिन्दगी के हर मोड़ पर...!!
तुझे मुश्किलों से लड़ कर
निखरना नहीं आता ...

-


24 AUG AT 23:47

यूं ही नहीं ये दिल उसका तलबगार है
यूं ही नहीं उसका धुन मुझ पर सवार है
कुछ खामियां हैं उसमें तो कुछ खुबियां भी जरूर है
यूं ही नहीं मेरे दिल को उससे बेहद प्यार है...!!

-


2 JUL AT 21:45

चुप रहना भी अब जरूरी हो गया है
क्योंकि जज्बातों का तो मज़ाक बन जाता है ...!

-


11 JUN AT 22:47

अपना दुःख और सुख
किसी को बताने से पहले सौ बार सोचो...!
हर हंस के बात करने वाला इंसान
आपका शुभचिंतक नहीं होता...!!

-


25 MAY AT 22:59

खुद को इतना समझा लिया कि
अब प्यार का एहसास तक नहीं होता..!
चाहे कर लो किसी को कितना भी प्यार
उसके लिए हमारा प्यार कभी खास नहीं होता ..!!

-


11 MAY AT 23:41



फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी के बदल जाने से
मैं हर किसी से धोखे की उम्मीद रखता हूं...!

-


8 MAY AT 23:47

कभी तो फुर्सत में पूंछू मैं खुद का हाल...
कभी तो रख लूं मैं खुद का खयाल...
क्या ही होगा औरों से नाता जोड़ के
समझो तो सब अपने वरना सब है माया जाल...!!

-


Fetching Sonam Chauhan Quotes