चुप रहना भी अब जरूरी हो गया है
क्योंकि जज्बातों का तो मज़ाक बन जाता है ...!-
Mere jazbaat ✍️
🙏🙏Har Har Mahadev 🙏🙏
अपना दुःख और सुख
किसी को बताने से पहले सौ बार सोचो...!
हर हंस के बात करने वाला इंसान
आपका शुभचिंतक नहीं होता...!!-
खुद को इतना समझा लिया कि
अब प्यार का एहसास तक नहीं होता..!
चाहे कर लो किसी को कितना भी प्यार
उसके लिए हमारा प्यार कभी खास नहीं होता ..!!-
किसी ने क्या खुब कहा है....
फर्क नहीं पड़ता मुझे किसी के बदल जाने से
मैं हर किसी से धोखे की उम्मीद रखता हूं...!-
कभी तो फुर्सत में पूंछू मैं खुद का हाल...
कभी तो रख लूं मैं खुद का खयाल...
क्या ही होगा औरों से नाता जोड़ के
समझो तो सब अपने वरना सब है माया जाल...!!-
ढूंढोगे तो कोई तुम्हें मिल ही जाएगा
पर मेरी तरह तुम्हें कौन चाहेगा...??
-
रिश्ता चाहे कितना भी गहरा हो
टूट ही जाता है...!
हर कोई अपना कह के
फिर रूठ ही जाता है...!!
चाहे कितना भी बांध लो
रिश्तों को मोहब्बत के धागे से
एक दिन वो धागा हाथों से...
छूट ही जाता है...!!!-
हूं मैं आग सी ज्वालामुखी
वो सुकून का समंदर होना चाहिए
उसे पाने की चाहत सिर्फ हमें ही नहीं
हमें पाने की चाहत उसके भी अंदर होना चाहिए
जो हम रूठ जाए तो बड़े प्यार से मनाए हमें
हरकतों से वो थोड़ा बंदर होना चाहिए-
Kabhi to koi nazdik ka dost mile
Jisse mil kar ye dil phool ki tarah khile
Hum mumbai se aur aap batao kaha se ho
Kya pata aapke reply se sheher ke saath dil mile 😝🤪-
जो तुम्हारा ना होना चाहे
उससे जबरदस्ती अच्छी नहीं...
मिलेंगे तुमको कई बेवफा
यहां हर किसी की मोहब्बत सच्ची नहीं...
चाहो तो खुद को रोक लो
किसी और को सौंपने से खुद को...
क्योंकि जिसे तुम चाहोगे
उसके साथ किस्मत ने कुंडली रची नहीं...-