अभी तो मैंने जिया ही था
अभी और जीना बाकी था
पता नहीं कब??
चुपके से मेरा बचपन मेरा हाथ छोड़
ना जाने कहां गुमनाम हो गया ।
-
साल बीत गए
वक़्त के साथ समय का पता ही ना चला ...✍️
दिल जब चाहे खुल कर हंस लेती हूं
नहीं सोचती लोग क्या सोचेंगे
बस जो ये दिल कहता है
मन का कर लेती हूं ।-
खूबसूरत सी दुनिया की
खूबसूरत से अंग है हम
पर्यावरण से हम है
हम से है पर्यावरण !-
मेरी हर खुशी से बढ़ कर है
मेरी हर इबादत में बस
उनकी खुशी का ही जिक्र है
होती कबूल मेरी हर दुआ
जब उनके चेहरे पर खुशी झलकती है ।
-
आज में ही ज़िन्दगी जी लिया करो यारों
क्यूंकि जब मौत आती है
भीड़ में भी सबसे हाथ छुड़ा कर
साथ ले जाती है ।
(Rip K.K 💐)-
Kitni ajib bat hai na
Pal bhar ka pta nhi
Aur log varshon ki jugar me
Iss aaj ko bhi nhi ji pa rahe hai.🥺-
Sath Rone wale to bhut mil jayenge
Jo Kabhi Rone hi na de
Aise shaks ki talash hai mujhe.🙈-
दिल के सच्चे लोग है हम साहब
हम रिश्ते दिल से निभाते है
हमें रिश्तों में
छल कपट करना कभी नहीं आया
सच कहते है लोग
हमें दुनियादारी नहीं आती ।-