वो इतराती घूमती कहती, मिला सपनों का दूल्हा है
उसी दूल्हे से रोज़ पिटती है, उसे अपनों ने भूला है
उसकी मार खाती, तिलमिलाती चीखों को लिखा मैंने!💔
वो कहता था, भरोसा कर ये ख़ुदा का बंदा है,
भरोसे तोड़ के, कर रहा जो आबरू का धंधा है
उसकी गंदी काली नीच हंसी को भी लिखा मैंने! 💔
वो कहतीं थीं जो कॉलेज में, करेंगे साथ में शादी,
वो ऑफिस से करतीं है तदबीर कॉफी पे मिलने की
उन पक्की सहेलियों की ऊँची उड़ानों को लिखा मैंने!💞
बड़ी हिम्मत जुटायी है, कलम को ताक़त देने में
वो चाहे प्यार हो, शिकवा हो या हो रोष दिल का
वो सारी सोचों को पन्नों पे लफ़्ज़ों में है लिखा मैंने! 💞💔
स्वरचित
सोनम बी सलूजा
-
जो कहते हैं मुझे हर दफ़ा कि ऐसा क्यूँ है लिखा मैंने
वो क्या जाने मेरे दिल की आह,
जो देखा, जाना, समझा, सबकुछ है लिखा मैंने!
वो लड़के के जन्म पे, खूब नाचा कूचे कूचे में
वो भूखा, बेघर फिरता उसी कूचे कूचे में
उसके पेट और आँखों की भूख को है लिखा मैंने!💔
वो दोनों ने जो मिल के देखे थे रंगीं कई सपने,
वो जो आज इक दूजे को देख भी नहीं सकते
उनके मिल न पाने की ख़लिश को है लिखा मैंने! 💔
वो बातें ऐंठ कर करना, मगर देखना प्यार से
सुनाते हैं जो बूढ़े हो अपनी कहानियाँ प्यार से
वही धुंधली मीठी यादों को पिरो के है लिखा मैंने! 💞
-
I found the undiscovered,
And 'His' voice I heard,
In the noise of silence,
Away from the world.-
Boom!
Another mother lost his son in heavy traffic.
And yes, the so-called policeman was sitting in the corner watching everything with a smirk on his face...
waiting...
...waiting for the truck driver to run from the spot,
And the blood of the crushed young man to clot!!-
Could you choose your parents?
Could you choose the country, state or place of your birth?
Could you choose your gender?
Could you choose circumstances of your birth?
Could you choose your status?
Could you choose your caste, colour or religion?
Could you choose being lucky or unlucky?
The only choice you still have is HAVING FAITH IN YOUR CREATOR!-
... after all, she is the
uncrowned princess
with gleam in her eyes
and dream in her head!-
बंद कमरे में रोती थी वह
जब कोई और डपटता था,
कहती थी मेरे बच्चे को
काफी है बस "माँ का चाँटा"!
-
Neither do we stop with traffic lights,
Nor with mutual understanding...
And hence occur the accidents.-
Wandering aimlessly on an empty night, I found her.
I looked deep in her eyes.
She said, "I am LIFE, could you take me to my home?"
Ahhh... She too was lost!
-
My Dad calls me a Princess,
And the World should better Follow Him!!-