Sonali Tiwari   (Anokhi✍️)
166 Followers · 34 Following

read more
Joined 16 July 2019


read more
Joined 16 July 2019
11 MAR 2023 AT 21:01

मैं जब भी मांगूंगी तुमसे
तुम्हारा वक्त मांगूंगी
वक्त बेवक्त कॉल करने का हक मांगूंगी
कब कहां कैसे हो इसका ज़िक्र मांगूंगी
बिन बात के मेरे लड़ने पर तुम्हारा सब्र मांगूंगी
अलसायी सोई सी तुम्हारी तस्वीर मांगूंगी
मैं जब भी मांगूंगी तुम से तुम्हे थोड़ा और मांगूंगी...

-


11 MAR 2023 AT 17:33

हक ,शक , साथ और ,
हांथों मे हाँथ ये सब बस तुम्हारे साथ।

-


11 MAR 2023 AT 17:24

we glow differently ,
when we are together💞

-


9 MAR 2023 AT 18:52

मकान काँच के हो तो ,
कंकर - पत्थर से परहेज लाज़्मी है।

-


22 FEB 2021 AT 6:43

ख़ाक है ये जिंदगी,
राख हैं ये बन्दगी,
साथ है ये शरीर,
और बाकी हैं, सारा सफऱ....

-


22 FEB 2021 AT 6:41

थक रही हैं साँसे,
रुक रहे कदम,
ज़िन्दगी हैं खुंखार सी,
और बेखौफ़ से हम....

-


7 FEB 2021 AT 22:31

जो मन में है संकट तो,
शब्दो और विचारों में कंकर रहने दो...!!!
बेशक आप शौक रखे राधा-कृष्ण का,
मुझे पार्वती-शंकर रहने दो...!!!


-


3 DEC 2020 AT 23:28

भईया मेरी उदासी भरे चहेरे और रूखे रवैये पर शक करते है,
वो देख ले अगर छुपके से रोता हुआ मुझे तो वो मेरा phone आज भी cheak करते है...!!!

-


3 DEC 2020 AT 23:03

बेहद बिखर के निखरी हुँ मैं,

अब गवारा नही, कि कोई भी मेरी शान में गुस्ताख़ी करें,,,

-


3 DEC 2020 AT 22:44

दुवाओं में माँगी जाती हुँ मै,
ऐसे में अगर किसी को मुफ़्त में मिल जाऊ तो भाव बढ़ना लाज़मी है उसका...😉

-


Fetching Sonali Tiwari Quotes