कि इश्क एक ही जात में हो जरूरी है क्या
वो राज़ी हर एक बात में हो जरूरी है क्या
हम दिल दे बैठे जिस मौसम में वो पतझड़ का था
अरे मोहब्बत बस बरसात में हो जरूरी है क्या-
Sonali Saha
(©️ Sonali Saha)
2.3k Followers · 1 Following
Smile 😊
it's free therapy.
Every day might not be a good day but there is good in every day... read more
it's free therapy.
Every day might not be a good day but there is good in every day... read more
Joined 6 January 2020
26 MAR 2021 AT 9:04
28 FEB 2021 AT 9:34
मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे
अपनी रजा़ में अब तू रहना सिखा दे
मुझे शिकवा ना हो कभी किसी से.. हे ईश्वर
मुझे सुख दुख में हंसकर जीना सिखा दे।-
8 FEB 2021 AT 12:47
तेरे कहने से पहले हमेशा तेरे साथ खड़ी मिलूंगी
तुझे नहीं तेरे अपनों को भी साथ लेकर चलूंगी
एक बार तो भरोसा करके देखो मुझ पर
तेरी आंखों से आंसू गिरे ऐसा वक्त ना आने दूंगी-
5 FEB 2021 AT 9:23
मैं वो नहीं जो तुझे दुख में छोड़ दूंगी
मैं वो नहीं जो तुझसे रिश्ता तोड़ दूंगी
मैं वो हूं जो थम जाए अगर सांसे तेरी
तो मैं अपनी सांसे भी छोड़ दूंगी।-
1 FEB 2021 AT 21:36
मोहब्बत ना होती तो गजल कौन कहता
कीचड़ के फूल को कमल कौन कहता
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना
एक कब्र को ताजमहल कौन कहता।-
31 JAN 2021 AT 10:35
दिल को थोड़ा आराम आने लगा है
अब जिक्र तेरा सरेआम आने लगा है
घरवाले शक करने लगे हैं कि माजरा क्या है
अब नींद में भी तेरा नाम आने लगा है।-