Sonali Ganguly   (Sonali)
43 Followers · 10 Following

read more
Joined 8 September 2020


read more
Joined 8 September 2020
18 HOURS AGO

कब तक राह देखूं तेरा
अब नयन भी थकने लगे है
तेरी आस को दिल में संभाले
हम खुदको रोकने लगे है
लौट कर तू आयेगा नहीं
ऐसा सब कहने लगे है
तेरी एक लब्ज़ के बुनियाद पर
हम ज़िन्दगी काटने लगे है

-


YESTERDAY AT 6:58

सब कुछ पाने की ख्वाहिश रखते थे
ये कहां पता थी तब के
इश्क तो बस खुद को खोने का नाम है

-


9 SEP AT 17:28


अक्सर एक शोर होता है
कई अनकही हसरतें
खामोशी से बयां होता है
कोरे मन के आईने पर
फिर कोई दस्तक देता है
होठो पर भले ही मुस्कान आए
पर आंख तब भी नम होता है

-


8 SEP AT 3:24

Drops of water that fall from the sky and drench us both physically and emotionally

-


4 SEP AT 0:25

वो मिलना भी क्या
जहां वक्त की पाबंदियां हो
दो पल की मुलाकात है बस
जिसमें किसी के दीदार की ख्वाहिश पूरी हो

कभी वक्त मिले तो बैठो साथ
बातें कई अनकही है
कुछ सुनने की तमन्ना भी
उस उम्मीद में शामिल है

खामोशी भी बातें करेंगी
बस तुम समझ जाना
भले हम कुछ ना कहें
तुम कुछ पल वहीं ठहर जाना

-


3 SEP AT 21:29

कुछ पाने की ज़िद तो कभी थी ही नहीं
बस एक आस थी कि कोई साथ चलता रहे
जिक्र भले ना हो उसकी मौजूदगी की
पर जब भी पीछे देखूं, वो वही खड़ा मिले

-


3 SEP AT 21:25

दर्द के समंदर को दिल में छुपाए
चेहरे पर मुस्कुराहट रखते है जैसे
खामोशी से कोई जहर पीए जाए

-


3 SEP AT 2:49

जिससे मोहब्बत किया था शिद्दत से
उसी से नफरत कैसे किया जाए
दिल के हर धड़कन में जो शामिल हो
उसे दिल से भला कैसे निकाला जाए

वो कहते हैं के मोहब्बत से दूर जाना आसान है
पर ये उनको कैसे समझाया जाए
सच्ची मोहब्बत तो रूह से रूह तक का सफर है
कहां तक जा पाओगे भला, जिसे दूर कहा जाए

जो हर याद और हर एहसास में बसा हो
उसकी वजूद को कैसे मिटाया जाए
पास या दूर होना तो फैसला किस्मत का है
फिर एक मासूम दिल को गुन्हेगार क्यों ठहराया जाए

-


3 SEP AT 1:42

A fly to the flame

-


3 SEP AT 1:38

A hug from the beloved
With hundreds of desires peeping through the window of heart and reaching out for a tight embrace

-


Fetching Sonali Ganguly Quotes