दिखावा दो पल का
और फिक्र पल-पल की होती है...
इसलिए इसकी उम्मीद लोगों से कम ही होती है..!!-
sonali bedi
(Sonali)
663 Followers · 958 Following
जब मेरे ख्यालों को अल्फाज़ मिल जाए
समझ लेना ज़िंदगी बहुत कुछ सीखा रही है।
➡️ AUTHOR of BOOK... read more
समझ लेना ज़िंदगी बहुत कुछ सीखा रही है।
➡️ AUTHOR of BOOK... read more
Joined 22 May 2022
31 MAY AT 20:48
29 MAY AT 23:46
मत कर तू किसी भी बात की कोई फिक्र
मेरी हर दुआ में होता है सिर्फ़ तेरा ही ज़िक्र..!!
❣️-
29 DEC 2024 AT 22:15
The feeling of Losing your only Source of Love is hard to describe in words...
-
21 DEC 2024 AT 20:39
ख्यालों में भी अब तो ख्याल सिर्फ़ तुम्हारा है
इस जुनून से ये दिल तुम्हें चाह रहा है....।
❣️-
10 DEC 2024 AT 8:22
यादें इतनी खूबसूरत बनाओ की बुरी
यादों को आपके जीवन में सिमटने की
जगह ही ना मिल सके।-
9 DEC 2024 AT 11:08
शिकवा करे भी तो किनसे
जब सताने वाले ही अपने हो..!!
हँसी चेहरे पर टीके भी कैसे
जब उसे आंसुओं से भिगाने वाले ही अपने हो..!!-