sonal panwar   (Sonal Panwar)
77 Followers · 136 Following

Science Teacher
Joined 28 April 2018


Science Teacher
Joined 28 April 2018
3 AUG AT 14:55

मृदुल एहसास
जो जीवन के कटु क्षणों को बनाता मधुर
आत्मीयता के अगाध स्नेहिल रिश्ते से,
सच्ची दोस्ती है चांद तारों का धवल अक्स
जो रोशन करता है हमारी राहों को और
सहृदय ज़िंदगी को महकाता सुगंधित इत्र से ।

-


3 AUG AT 14:48

मृदुल एहसास
जो जीवन के कटु क्षणों को बनाता मधुर
आत्मीयता के अगाध स्नेहिल रिश्ते से,
सच्ची दोस्ती है कृष्ण-सुदामा का विश्वास
जो हर सुख-दुःख में रहता सदा साथ
बांधे हुए स्नेह की अटूट पावन डोर से,
सच्ची दोस्ती है चांद तारों का धवल अक्स
जो रोशन करता है हमारी राहों को और
सहृदय ज़िंदगी को महकाता सुगंधित इत्र से ।

-


31 JUL AT 6:08

किस्मत के काग़ज़ पर
चंद अल्फाज़ खुशी के लिखे थे हमने,
सावन की रिमझिम बारिश ने फुहार बन
खुशनुमा लफ़्ज़ों को गम के आंसू समझ बहा दिया।

-


16 JUL AT 5:00

कभी नैनों में भरे अश्कों-सा
तीखी बातों पर छलक उठता है,
तो कभी अपनों के स्नेह के सागर-सा
परवाह की लहर संग प्रफुल्लित हो उठता है ।

-


12 JUL AT 2:26


मेरे दिल से जुड़े रिश्तों को
सलामत जहां मिल जाए,
चाहे मैं रहूं या ना रहूं
अपनों के साथ फिर भी
मेरे अपनों को हर पल
मुस्कुराने की वजह मिल जाए ।

-


10 JUL AT 12:43

अज्ञान के तिमिर को कर ओझल
जीवन को हमारे जो कर दे रोशन
वो ज्ञान का प्रकाश पुंज है गुरु,
बाल मन के कोरे कागज़ को
ज्ञान की तेजस्वी स्वर्णिम गंगा से
उज्ज्वल कर आलोकित कर दे
वो स्वर्णाक्षर की अमिट छाप है गुरु,
उच्च आदर्शों और संस्कारों का
कर बीजारोपण बाल हृदय रूपी धरा में
संस्कारों की महक से महका दे गुलशन
वो जीवन के उपवन का बागबान है गुरु,
एक नेक सीख और सही राह दिखाकर
जीवन के हर पथ पर बनकर पथप्रदर्शक
सफलता के शिखर तक हमें पहुंचा दे
वो अडिग सोपान है गुरु,
शिक्षा रूपी अमृत के वरदान से
हमारे अंतर्मन में कर विकास सद्गुणों का
राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को करते निर्धारित
वो राष्ट्र निर्माता है गुरु।

-


10 JUL AT 2:29

You have to quite remember
Your happiest moments,
Your big acheivments,
Your positive vibes,
Your strong skills,
Your goodwill,
And the most
Yourself👍❤

-


6 JUL AT 4:52

Heartfelt devotion💗to Parents🥰 &
Worship🤲of God❤
Beauty of moonglade🌛nature🌿🍃
With concern🥰 & respect🙏🏻
Without any reason & selfishness💞✨

-


3 JUL AT 5:12

नशा करना है
तो इंसानियत का करो,
क्योंकि इंसानियत रखने वाला
खुद कभी भी नहीं लडखड़ाता और
दूसरों को भी कभी लड़खड़ाने नहीं देता
बल्कि सभी को संभालने का सामर्थ्य रखता है ।

-


24 JUN AT 6:17

सागर की लहरें जैसे जीवन की बहती धारा
कभी मौन तो कभी हवा के संग लहराती,
कभी मझधार में गमगीन लगती मायूस-सी
तो कभी साहिल तक खुशी से झूम इठलाती ।

-


Fetching sonal panwar Quotes