Sonal Keshri   (Sonal Keshri)
267 Followers · 37 Following

read more
Joined 11 April 2019


read more
Joined 11 April 2019
21 MAY AT 16:33

भगवान करे तुम्हे मेरी भी उमर लग जाए
और जब तक तुम मुझे चाहो ...
मेरे हिस्से में बस उतनी zindagi आए ।

-


21 MAY 2024 AT 14:55

कद्र दुनिया को इस चांद की भी होगी
उन्नति और तरक्की इसके भी कदम चूमेगी।
देर न लगेगी उसको ये कमाने में
फैलेगा इसका भी प्रकाश ज़माने में।।

-


21 MAY 2024 AT 14:45

अर्ज़ किया है
ऐ चांद तेरी चांदनी की रौशनी
जबसे इन अंखियों में पड़ी
उस खूबसूरती को निहारने को
ये अंखियां मेरी तबसे हो गईं हैं बड़ी।
तेरे तेज़ का प्रकाश जब इन अंखियों ने देखा
फिर उसके बाद किसी और को कभी नहीं देखा ।
तुम मिले तो यूं लगा कि
ज़िंदगी को जिंदगी कहना भी जरूरी था
इस जिंदगी में तुमसे मिलना भी जरूरी था।।

-


21 MAY 2024 AT 14:24

आज वो दिन है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है ।
न ईद है , न दिवाली है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है।
होगा वो आस्मां का चांद दूर से खूबसूरत
और पास से दागों से भरा
धरती का ये चांद
हर मौसम रहता है अपने चमक से भरा
आज वो दिन है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है।।

-


19 DEC 2023 AT 19:38

हमारी ज़िंदगी के पन्नों का सबसे खूबसूरत किस्सा हो तुम
जो दूर हो कर भी सबसे करीब हो
ज़िंदगी का वो हिस्सा हो तुम !

-


14 NOV 2023 AT 10:38

बचपन चला गया, बचपना ठहर गई
समय चला गया, यादें रह गई .

-


12 NOV 2023 AT 9:14

लोगों के दिल तो तुम रोज़ जलाते हो
आज थोड़े दिए जला लेना,
खुशी भी मिलेगी और समृद्धि भी घर आएगी ।

सौ, पचास दिए की बात नहीं
तुम एक जला लेना,
रौशनी भी आएगी
और साथ अपने वृद्धि भी घर लाएगी।।

-


8 NOV 2023 AT 9:48

सवाल करना चाहा ही था की जवाब मिल गया
साथ आप हो और हमेशा रहोगे
इस बात का हमको प्रमाण मिल गया।

हम बालक हो जाती है हमसे गलती
जीवन की रथ हमारी आपसे ही तो है चलती ।।

-


4 OCT 2023 AT 0:07

नफ़रत के बीज बोओगे तो प्यार का फल कहां मिलेगा
तुम्हारा कर्म, कांड, वाणी, चरित्र सब कुछ तो धूमिल हो ही गया है
इन सबके प्रकोप से बचा सके, अब तुम्हे ऐसा हल कहां मिलेगा ।

-


25 SEP 2023 AT 11:47

निःस्वर्थ प्रेम करना तुम अब छोड़ दो!
क्योंकि वे लोग जब दुनियां को आंखें दिखाएंगे ना
तो वे तुमको भी उसी नज़र से देखेंगे.
इस बात की तुम अब तो गांठ बांध लो!!

-


Fetching Sonal Keshri Quotes