भगवान करे तुम्हे मेरी भी उमर लग जाए
और जब तक तुम मुझे चाहो ...
मेरे हिस्से में बस उतनी zindagi आए ।-
CO-AUTHOR of m... read more
कद्र दुनिया को इस चांद की भी होगी
उन्नति और तरक्की इसके भी कदम चूमेगी।
देर न लगेगी उसको ये कमाने में
फैलेगा इसका भी प्रकाश ज़माने में।।-
अर्ज़ किया है
ऐ चांद तेरी चांदनी की रौशनी
जबसे इन अंखियों में पड़ी
उस खूबसूरती को निहारने को
ये अंखियां मेरी तबसे हो गईं हैं बड़ी।
तेरे तेज़ का प्रकाश जब इन अंखियों ने देखा
फिर उसके बाद किसी और को कभी नहीं देखा ।
तुम मिले तो यूं लगा कि
ज़िंदगी को जिंदगी कहना भी जरूरी था
इस जिंदगी में तुमसे मिलना भी जरूरी था।।-
आज वो दिन है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है ।
न ईद है , न दिवाली है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है।
होगा वो आस्मां का चांद दूर से खूबसूरत
और पास से दागों से भरा
धरती का ये चांद
हर मौसम रहता है अपने चमक से भरा
आज वो दिन है
चांद जो धरती पर आया
आज उसका दिन है।।-
हमारी ज़िंदगी के पन्नों का सबसे खूबसूरत किस्सा हो तुम
जो दूर हो कर भी सबसे करीब हो
ज़िंदगी का वो हिस्सा हो तुम !-
लोगों के दिल तो तुम रोज़ जलाते हो
आज थोड़े दिए जला लेना,
खुशी भी मिलेगी और समृद्धि भी घर आएगी ।
सौ, पचास दिए की बात नहीं
तुम एक जला लेना,
रौशनी भी आएगी
और साथ अपने वृद्धि भी घर लाएगी।।-
सवाल करना चाहा ही था की जवाब मिल गया
साथ आप हो और हमेशा रहोगे
इस बात का हमको प्रमाण मिल गया।
हम बालक हो जाती है हमसे गलती
जीवन की रथ हमारी आपसे ही तो है चलती ।।-
नफ़रत के बीज बोओगे तो प्यार का फल कहां मिलेगा
तुम्हारा कर्म, कांड, वाणी, चरित्र सब कुछ तो धूमिल हो ही गया है
इन सबके प्रकोप से बचा सके, अब तुम्हे ऐसा हल कहां मिलेगा ।
-
निःस्वर्थ प्रेम करना तुम अब छोड़ दो!
क्योंकि वे लोग जब दुनियां को आंखें दिखाएंगे ना
तो वे तुमको भी उसी नज़र से देखेंगे.
इस बात की तुम अब तो गांठ बांध लो!!-