ख़ामोशी से भी नेक काम होते है ,
मैंने देखा है पेड़ को छाँव देते हुए ,-
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने व... read more
तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।-
हम दोनों के दरमियाँ फासला सिर्फ दो कदमों का था,
किसी ने न कदम बढाया और न कभी ये खत्म हो सका.-
अपने काम से प्यार करो पर अपनी कार्यस्थल से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे
-
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…-
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!-
अगर वो मुझे छोड़ कर खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मुहब्बत कैसी।-
Tujhe Dekhna Chahti Hoon Har Pal Shayad Tujhe Bahaut Pyar Karti Hoon Kal Tak To Tujhe Jaanti Bhi Na Thi Aaj Tera INtezaar Karti Hoon..
-