हर वो अलफाज
जो कहे हैं तुमने
बात वो है अलग
कि हर शब्द थे झूठे
हर वो अलफाज
जो कहे हैं तुमने
बात वो है अलग
कि प्यार भी किया मैंने
हर वो अलफाज
जो कहे हैं तुमने
जिससे माना था तुम्हें अपना
पर था किसी और का
ये जाना भी तो किसी और से
-
न कोई बहाना है
तुमसे मिलने का
फिर भी हम उम्मीद लिए बैठे हैं
तुमसे मिलने का
जब कहीं मिल जाओ
किसी दिन रास्ते पर
न जाने क्या हाल होगा इस दीवाने का
फिर भी हम उम्मीद लिए बैठे हैं
तुमसे मिलने का-
मन की बात मन में ही रहे
तो अच्छी लगती है
बात जुबां पर आ जाए
तो बात बुरी लगती है-
काजल से सनी है
उसकी आंखे
किसी को दिवाना किए जा रही है
तो किसी के दिल की धड़कन बढ़ाए जा रही है।-
दिल में कुछ अजीब से
एहसास है!
जो ना जाने किसकी
तलाश में है
जिसकी तलाश है
वो ना जाने किसकी
एहसास में है
-
ये मेरा अकेलापन
मुझे दूसरो से दूर
और ख़ुद के क़रीब रखती है
ये मेरा अकेलापन-
ये जो वादियां मुझे पसंद हैं
इनके पीछे भी कुछ राज हैं
ये जो वादियां मुझे पसंद हैं
इनके पीछे भी कुछ एहसास हैं
ये जो वादियां मुझे पसंद हैं
-
वो सच ही तो कहता था कि
हमेशा देर की मैंने
ज़रूरी बात कहने में
कोई वादा निभाने में
तुम्हें आवाज़ देने में
तुम्हें वापस बुलाने में
हमेशा देर की मैंने
हां मैं जानता हूं
वो सच कह गया था
तुम्हें मिलने से पहले
और तुम्हें पा लेने तक
आख़िर क्यों इतनी देर की मैंने-