मुझे अपना पागल बना लो ,
मैं पागल बनने को तैयार हूं ।
जहां भी जिधर भी ले जाओ राधे ,
मैं वहां आपके साथ चलने को तैयार हूं ।।-
यह पिघलता तो जल्दी है।
पर इसकी चमक ओर कीमत समय के साथ
बढ़ती र... read more
आज एक ऐसी स्थिति पर खड़ी हूं कि जहां अगर ,
हंसने के लिए मुंह भी खोलती हूं न तो आंखे भीग जाती हैं ।।-
मैं अपनो से बगावत कर लेती बस तू साथ तो देता मेरा ।
चंद मुश्किले क्या आई मंजिले_ए _राह में तूने तो ,
अपना रास्ता ही बदल लिया ।।-
देखा जाए तो मर्द किसी का नहीं होता पहले पत्नी के डर से मां बाप को घर से निकल देता था ।
और अब पत्नी ही संपत्ति न हड़प ले इस डर से ही अपनी संपत्ति मां बाप के नाम कर रहा है ।
जो मर्द ,मर्द बनकर निर्णय नहीं ले सकता वो कभी भी किसी का नहीं हो सकता ।।-
दुनिया होती तो लड़कर जीत लेती तुम्हें ,
पर मसला यही था कि ख़िलाफ़ तुम थे मेरे ।।-
मैंने सोचा था कि हम बुढ़ापे तक साथ चलेंगे ।
हां हम अब भी चलेंगे साथ बुढ़ापे तक ,
पर एक दूसरे की यादों में ।।-
वो समझदार था , मैं पागल थी ,
वो समझदारी दिखा गया , मैं पागल बनी रह गई ।।-
हम पर न करो भरोसा हम भरोसे के काबिल नहीं हैं ।
दिल टूटा है बेरहमी से हमारा , अब हम दिल लगाने के काबिल नहीं है ।।-
जिस आदमी की ज़िस्म छूने की ही
औकात होती है न मुर्शद,
वो आदमी कभी भी किसी औरत की
रूह को नहीं छू सकता ।।-