Jab jab sukoon sei saans li
Dil ko teri yaad aayi
Chalti hawai jab mujhe chu kar guzari
Tab tab dil ko tu yaad aaya
Jab duniya ki bheed mein khud ko akela paya
Tab bhi mujhe tu yaad aaya
Beete waqt ne diye kuch hasi lamhe
Unn lamho mein bhi mujhe tu yaad aaya
Jab jab badalate mosam ka aajaaz hua
Tab tab dil ko tu yaad aaya
Jab barish na chua mere tan ko
Tab dil mei tera zikr uda
Dekh teri tasveer jab jhalak pade aasu
Tab unn aasuao mei bhi tujhe hi yaad kiya.......
-
M.sc Chemistry
Research scientist
मैं नदी हूं, मुझे रुकना नहीं आता।
मैं हवा हूं, मुझे समेटना नहीं आता।
मैं तूफ़ान हूं, मुझे थामना नहीं आता।
मैं रोशनी हूं, मुझे अंधेरा करना नहीं आता।
मैं दिल हूं, मुझे खुदगर्ज़ी नहीं आती।
मैं नियत हूं, मुझे बेशर्मी नही आती।
मैं प्यार हूं, मुझे बेपरवाही नहीं आती।
मैं ख्वाब हूं, मुझे हकीकत समझ नहीं आती।
-
टूटने से डरते तो परिंदे
घोंसले बनाना छोड़ देते
हादसों के डर से क्यूं हम
मुस्कुराना छोड़ देते
माना कि समझ नहीं हमे दुनिया की
पर बिखरने से डरते जो
तो हम दिल लगाना छोड़ देते-
अनकही कहानियां हैं, कुछ
जो बस लिखीं जानी है।
एक कागज़ ही तो हैं बस
जो इस कलम का मुआफिक (साथी) है,
कलम को फक्त वक्त नहीं कागज़ से
कागज़ हर तरह से कलम के लिए राजी हैं।
अधूरी है, कलम बिन कागज़ के
कहानी को पढ़ने वाला हर शख्स,
कागज़ का मुआफिक हैं।
-
Life teaches us many lessons
But
Every Time we are not able to apply it in our life-
हजारों रिश्ते बनते हैं
दुनिया में आने के बाद
आखिर में सबको चलें जाना हैं
तब साथ छूट ही जाता हैं
जिंदगी रहते परवाह नहीं करता कोई किसी रिश्ते की
कद् नहीं की जाती किसी रिश्ते की दुनिया में रहते हुए
उसके वजूद को समझा नहीं जाता
चलें जाने पर उसके 😔😔
भींगी पलकों के सिवा कुछ नहीं रहता
पास उन रिश्तों के,
रूसवा अपनी नज़र में होते हैं सब
पर इल्ज़ाम किसी पर लगाने से कुछ नहीं होता
पर सच को बदल कोई नहीं सकता
चलें जातें है जाने वाले
शिकवा ज़िंदगी रहते होता हैं
खोने पर सिर्फ अफसोस होता हैं।
जाने वाले को सुकून मिले अब
क्योंकि छोड़ गए हैं हमको वो
आगे और ना जाने क्या देखने को.....
-
जब जरूरत तब याद किया
जो पूरी जरूरत हुई तो फिर
उसके वजूद को ही भुला दिया
इस बेपरवाह नजर ने
किसी की परवाह दिल से की
और उस दिल को ही झुठला दिया गया
Selfish
-
एक उम्र गुजारी है,
साथ उसके,
जिंदगी का हर लम्हा सांझा किया है,
साथ उसके
खट्टा मीठा सा रिश्ता है
साथ उसके
खुशियों में भी है
साथ मेरे
ग़म के मौसम भी महकायें है
मेरे लिए उसने
कभी कभी बस यूं ही मुस्कुराईं है
मेरे लिए
हदों से बाहर प्यार है हमारा
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से बनाया
ये रिश्ता हमारा....
Love you my sis ❣️-