Writing is an art of creating similar thoughts and image in readers mind to that of his/her own mind.
-
इस पापी दुनियाँ में, हाँ निष्पाप तो मैं भी नहीं,
कुछ जाने कुछ अंजाने, पाप तो किए है मैने भी,
मन मैला न सही, कर्म और वचन से मैली हूँ मैं भी,
इस झूठी दुनियाँ में, हाँ सच्ची तो मैं भी नहीं,
अगर ये दुनियाँ झूठ का समंदर है,
तो उसकी एक बूँद मै भी हूँ,
कुछ कम कुछ ज्यादा, पर इस जग से अलग तो मैं भी नहीं।
-
लाखों शहादतों के बाद ये आजादी का पर्व आया है,
खुशनसीब है हम, जो हमने आजाद भारत में जन्म पाया है।
उनकी शहादत कभी मत भूलना बंधुओं,
सर झुकाने का भी विकल्प था उन पर,
पर उन्होंने देश की खातिर, शान से सर कटाया है।-
जब लहराता है तिरंगा मेरा, ऊँचा गगन में,
रोम-रोम गर्वित हो उठता है।
इस देश की मिट्टी में जैसे कोई जादू है,
जो आता है वतन मेरे, इसकी खूबसूरती पर मर मिटता है।
आये थे कई लुटेरे एक रोज इसे अपना बनाने,
जानते नही, भारत माँ पर, यहाँ का बच्चा-बच्चा जान छिडकता है।
भारत वीरों की जननी, बलिदानों की भूमि है,
राष्ट्रवाद केवल यहाँ के गीतों में नही, इतिहास में भी दिखता है।
Happy 74th independence day🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
-
जिस प्रकार वर्षा की बूंदे मेघ से अलग होकर धरती पर विभिन्न स्वरूप में आती है,
कोई नदी, कोई झील, तो कोई सागर कहलाती है,
और अंत में फिर मेघ से मिल जाती है,
उसी प्रकार ये आत्मा, परमात्मा का अंश,
विभिन्न स्वरूप लेकर धरती पर आता है,
और अंत में परमात्मा में लीन हो जाता है।
-
If you are privileged,
Act like a strong pillar of society,
Support needy and underprivileged.
Maybe God choose you to help others,
Don't miss it, Not everyone gets this opportunity.
-
हर गेहुँए वस्त्र वाला सन्यासी नही होता,
हर राजा भोग-विलासी नही होता,
व्यक्ति की पहचान वेश-भूषा से नही,
अपितु उसके कर्मो से होती है।
-
The real character of a person reveals in hardships of life, normally people just show their good side.
-