सोमल सिंह  
1.5k Followers 0 Following

लिख कर क़लम से काग़ज़ पे बात बेचता हूं
शायर हूं साहेब मैं ख़ुद की जज़्बात बेचता हूं
Joined 6 August 2019


लिख कर क़लम से काग़ज़ पे बात बेचता हूं
शायर हूं साहेब मैं ख़ुद की जज़्बात बेचता हूं
Joined 6 August 2019
8 SEP 2023 AT 20:48

ना कृष्ण बनो ना राम, ना राधा ना सिया
इस प्रेम जगत मे कब है किसी को कोई मिला

तुम बस चाहो उसे उम्र भर और उसपे ऐतबार करो
कुछ इश्क़ करो, और कुछ इबादत, और कुछ इंतजार करो

-


31 AUG 2022 AT 22:58

कुछ ख्वाब है इन आंखों के,
उन्हे सच करने तुम आओगी क्या!
मुझे नींद नहीं आती तकिए पे,
मुझे अपनी गोद में सुलाओगी क्या!।
मैं सुनाऊंगा तुम्हें हर लिखी शायरी अपनी,
तुम मुझे अपनी सारी बाते बताओगी क्या!
मैं रोऊंगा हर गम में तेरी,
मेरी हर खुशी में तुम मुश्कुराओगी क्या!
मुझे तलब नही जिस्मों की तेरी,
अपनी रूह में मुझे बसाओगी क्या!
लोग छोड़ जाते है अकसर रहो में,
तुम ताउम्र मेरा साथ निभाओगी क्या!
कुछ ख्वाब है इन आंखों के, उन्हे सच करने तुम आओगी क्या....!!

-


19 MAR 2022 AT 0:25

मेरे जज्बातों के लफ्ज़ की
शायरी बनोगी क्या?
कुछ उलझी हुई बाते बतानी है
मेरी डायरी बनोगी क्या?

-


2 MAY 2021 AT 12:39

कोई हो... जो दिन की शुरुआत गुड मॉर्निंग से नही गुलज़ार से करे, दोपहर में राहत इंदौरी को पढ़े, शाम ढले तो कुमार विश्वास को गाए और जब अंधेरा हो तो गालिब व जॉन एलिया की याद दिलाए।

-


1 APR 2021 AT 10:44

दिखा कर ख़्वाब, हकीक़त को गुमशुदा बताती है
मेरी ज़िन्दगी मुझे हर दिन, अप्रैल फूल बनाती है

-


27 MAR 2021 AT 21:33

पल रहा था घर मेरा उस बाज़ार के व्यापार से
हुआ फिर हादसा बाजार में और व्यापार में मंदी पर गई
लिखते थे कलतलक हम चाय और इश्क पर
फिर इश्क़ खत्म हो गई और चाय ठंडी पर गई

-


23 MAR 2021 AT 19:48

कोलाहल की बस्ती में सुनसान सा हूं
ए ज़िंदगी मैं आजकल परेशान सा हूं

-


4 MAR 2021 AT 6:31

झोपड़ी और ख़्वाब एक जैसे होतें हैं,
यें कब उजड़ जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं...

-


4 DEC 2020 AT 12:56

अपनों को छोड़ गैरो के लिए वफादार निकले
अपने जीतने भी थे हमारे सब गद्दार निकले

-


22 NOV 2020 AT 21:46

ना हो काम कुछ करने को फिर भी
काम कुछ किया करो
ठंड पड़ गई तो क्या हुआ?
चाय है! पिया करो
मिली थी ज़िन्दगी कल.... कह रही थी
हम ज़िन्दगी है तेरी, हमे जिया करो

-


Fetching सोमल सिंह Quotes