There is always time to sleep but not enough time to be awake.
-
Consultant by god's grace
Writer by choice
वीरान हो गई है ये राते
अपने आँचल मे थोड़ी जगह देदे
मै गोद मे सर रखके सोउ
तू मेरे बालो से खेले-
I know I hate you, i hate you to the core.
But I know I love you too. I love you so much that if god grants me last 5 mins, in those 5 mins I want to see your smiling face and kiss you so hard that people say she kissed him to death. 😊-
Although there is no significance of life.
But there is hope, hope that someday something truly amazing will happen to me.-
इन दिनों जिंदगी हर रोज बहुत कुछ सीखा रही है
अब इसे कौन बताये, इतना ज्यादा विद्वान भी नहीं बनना था-
जिंदगी, तू किसी बात पर तो खफा है हमसे
वरना हमारी शाखें यु तिनका तिनका करके ना झड़ती-
अगर गिरना है तो पहाड़ से गिर जाओ
दर्द तब भी होगा, पर एक बार होगा
किसी की नजरो मे गिरोगे
तो दर्द हर दिन हर बार होगा-
अगर जाना है तो जाओ, हम रोकेंगे नहीं
बस ये बताके जाओ, इंतज़ार करें की नहीं-
ये कोनसा खेल तुम खेले जा रहे हो
कभी आ रहे तो, तो कभी जा रहे हो
कभी आओ फुरसत से, बैठो हमारे पास
ये क्या आधी अधूरी मोह्हबत किये जा रहे हो-