अगर तुम अधूरा लफ्ज़ हो,
तो मैं तुम्हारी शायरी हूँ,
अगर तुम हो शाम बनारस,
तो मैं गंगा घाट का आरती हूँ…!-
Instragram: soma1204mitra
I'm always happy in my lyf
अगर तुम अधूरा लफ्ज़ हो,
तो मैं तुम्हारी शायरी हूँ,
अगर तुम हो शाम बनारस,
तो मैं गंगा घाट का आरती हूँ…!-
मेरे ख्वाब की बात हो तुम,
मेरे ख्वाब मे भी साथ साथ हो तुम,
एक मीठी सी प्यास हो तुम,
दिल को लगे हमेशा कि
मेरे आस पास हो तुम ।।-
जो अपने होते है
वो जाते नही
और
सपने को हर रोज
बुनना पड़ता है,
वो कभी खोते नही....
-