आंसू आ जाते है रात को यह सोचकर..
कि कोई था जो कहता था कि पागल
सोना मत बात करनी है..!!🥀-
🙏 हर हर महादेव 🙏
है कोई दिल वाला जो खरीदले
में जख्म बेचता हूं,
मोहब्बत के भाव में।
आंसू आ जाते है रात को यह सोचकर..
कि कोई था जो कहता था कि पागल
सोना मत बात करनी है..!!🥀-
जो लम्हा साथ है
उसे जी भर के जी लो
कमबख्त
ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं.!!-
में मुसाफिर हूं तेरी कश्ती का
ए - जिंदगी तू जहां कहेगी
में वहीं उतर जाऊंगा...!!!-
बहुत खूबसूरत है ना ये वहम मेरा ,
के तुम जहां भी हो सिर्फ़ मेरे हो !-
ना हारना जरूरी है ना जीतना
जरूरी है,
जींदगी एक खेल है
इसे खेलना जरूरी है-
मुझे अपनी हद में रहना
पसंद है,
लोग इसे गुरूर समझते है तो
में क्या करू...-