Sohit Sharma   (Sharma boy)
213 Followers · 347 Following

Honesty is the best policy
Sohit.sharma.10048379instagram
Joined 17 May 2020


Honesty is the best policy
Sohit.sharma.10048379instagram
Joined 17 May 2020
28 MAY 2021 AT 18:46

मायने नहीं रखता कि आपके अंदर कितनी काबिलियत है,
मायने यह रखता है कि आपके व्यवहार से कितने लोग संतुष्ट हैं।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


28 MAY 2021 AT 13:43

नादान थे हम जो मोहब्ब्त कर बैठे
ये गुनाह हम कई बार कर बैठे,
सोचा हर सक्स हमारी तरह दिलदार निकलेगा
बेवफाओं के चक्कर में जिंदगी तबाह कर बैठे।
😢😢😢😢😢

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


15 DEC 2020 AT 21:27

ए खुदा इतना भी करीब ना कर मुझे उसके,
दूर जाने के बाद मैं खुद को ही संभालना सकूं।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


30 AUG 2020 AT 16:18

पीना तो मुझे आता नहीं था
वो तो तेरी दो पल की मोहब्बत ने
मुझे शराबी बना दिया।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


30 AUG 2020 AT 7:26

चेहरा देखकर भरोसा मत करना यें दोस्त,
यहां लोग हस हस कर कड़वी बात बोलते हैं।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


25 AUG 2020 AT 16:08

खुशी ठिकाना न था जब वो खुद खाली पेट
पर बच्चों को खिलौने और मिठाई लाया था,
वो पिता ही होता हैं जो अपनी खुशियों को
त्याग कर अपने बच्चों कि खुशियों को ढूंढता है।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


23 AUG 2020 AT 9:08

चमचमाती मेरे शहर की लाइटें
बहुत कुछ बता रही हैं,
चलना तुझे अकेला ही है
यें अंधकार से पाने का रास्ता दिखा रही है।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


22 AUG 2020 AT 11:32

थोड़ा सा बुरा वक्त क्या आया
लोगो के झूठे नकाब उतर गए,
कल तक जो अपने होने का सबूत देते थे
वो हाल चाल भी नहीं पूछते।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


28 JUL 2020 AT 10:39

जिंदगी उलझी पड़ी है भविष्य की गुत्थी सुलझाने में,
जिंदगी रोज नए जख्म के साथ हर मोड़ पर खड़ी है।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


28 JUL 2020 AT 10:27

बंदिशों में रहने को मै आज भी कैद समझ ता हूं,
जो दिल कहता है मै आज भी वहीं करता हूं।

खुद से खुद तक
सोहित शर्मा (बरेली)

-


Fetching Sohit Sharma Quotes