Sohit Pandit   (Sohit pandit)
2.8k Followers · 2.9k Following

साहिल पे कंहा खतरा है डूब जाने की
इसी लिए हमको गहराई पसंद है😊
Joined 2 December 2018


साहिल पे कंहा खतरा है डूब जाने की
इसी लिए हमको गहराई पसंद है😊
Joined 2 December 2018
22 APR AT 13:10

सपने नाजायज थे ,टूटने का मलाल कैसा
जब हम ही गलत हैं तो फिर बवाल कैसा

एक खयाल ही तो था हम दोनों के बीच में
तू परवाह मेरी मैं तेरी न करे तो सवाल कैसा

हम अपनी दुनिया में तुम अपनी दुनिया में
हा पूछ लेना कभी कभी, है हाल चाल कैसा



-


8 MAY 2022 AT 21:39

जिंदगी बट गयी , रिश्ते भी बट गये
कुछ बटा नहीं अगर तो, वो है माँ का प्यार
🙏🙏

-


18 APR 2022 AT 10:39

कोई भी कार्य तभी तक कठिन है,
जब तक आप उसमें पारांगत नहीं हो जाते

-


1 APR 2022 AT 23:16

थक जरूर गया हूं, ऐ जिंदगी हारा नहीं हूं मैं
मेरे दोस्त मेरा हौसला हैं ,बेसहारा नहीं हूं मैं


-


25 MAR 2022 AT 16:16

शराब पीने क़ा लगा इल्जाम मुझपर
और मैंने चाय से भी तौबा कर लिया 😌

-


22 MAR 2022 AT 22:52

अत्याधिक महत्वाकांक्षा मानवता को मार देती है

-


20 FEB 2022 AT 7:26

वाकिफ़ हूं ,तेरे हर इक ऐबो हुनर से वाकिफ हूं
मेरे कातिल, मैं तेरी हर इक नजर से वाकिफ हूं

बन कर मशीहा आस्तीनों में जो सांप पल रहे है
नजर अंदाज करता हूँ, बाकी ज़हर से वाकिफ़ हूं

-


11 FEB 2022 AT 8:24

जब किसी कारण बस आपसी समबन्ध में सम्बाद स्थापित होना बंद हो जाता है!
तब कोई तीसरा आपके बीच में , गहरी खायीं निर्माण का कार्य आसानी से करता है।


- सोहित

-


7 FEB 2022 AT 20:32



लगे हैं सब हो ऐसो आराम की जिंदगी बसर
पर मेरी तो चाहट है कि मौत सुकून की आये


-


13 DEC 2021 AT 19:51

मुझे आवारगी में औऱ भी मशहूर होने दो
चर्चा मेरे अफवाहों की भर पूर होने दो

मैं तो मेरे तरीके से ही लडूंगा मेरी लड़ाई
जो दूर हो रहे हैं मुझसे उन्हें दूर होने दो

-


Fetching Sohit Pandit Quotes