His mere touch revives everything.
This soul, love, life, hope, belief, feelings, everything.-
DON'T KEEP ALL YOUR
FEELINGS ... read more
जाने के लिए गया वो ऐसे जैसे
पीछे देखना उसकी फितरत में नहीं
कितना टूट के मांगू उसे रब से
जिसका लौटना मेरी किस्मत में नहीं
-
तुम्हारे लौटने पर लौटा मेरे मन का वसंत
तुम्हारे आने से वापस आई मेरी आत्मा
तुम्हारे आ जाने से मैं हो गई शून्य से अनंत
तुम्हारी वापसी जैसे तप के बाद देवता से सामना-
मैं हारी नहीं, तुमने मुझे हारने पर मजबूर किया
कभी खुद के करीब तो कभी खुद से दूर किया...
-
"मैं कुछ नहीं जानती,
बस इतना जानती हूं,
कि समाज से लड़कर,
दहलीज को लांघकर,
किस्मत को बदलकर,
हर बंधन तोड़कर,
तुम्हें आना पड़ेगा,
और अगले हर जन्म में
मेरा साथ निभाना पड़ेगा...
मैं भी लडूंगी,लांघूंगी,बदलूंगी,तोडूंगी
समाज,दहलीज,किस्मत,बंधन
और तुम्हें फिर मिलूंगी"-
सालों बाद की मुलाकात का संवाद
"तुम फिर से अपने बाल बढ़ा क्यूं नहीं लेती? पहले भी तो लंबे थे न? अब ये मत कहना की नहीं थे।"
"मुझे याद नहीं है।"
"मेरे बाद तुम्हें कौन बताता था की तुम पर क्या अच्छा लगता है?"
"तुम्हारे बाद मैंने इन बातों को तर्जी नहीं दी कि मुझपर क्या अच्छा लगता है।"
-
Some people stare at you
without even a single blink,
Some people keep loving you
without you even noticing.
Some people don't speak much
as their eyes speak,
Some people can't keep quiet
as they saw you coming.
-
दिल की बात कह के भी क्या मिल जाएगा
कौन सा उसको मैं और मुझको वो मिल जाएगा।
सुकून-ए-दिल के लिए कह भी दिया तो
इस दिल को नया गम मिल जाएगा।
चुप्पी तो दोनों की टूटने से रही
बीच में बस इंतजार रह जाएगा।
दिल की बात कह के भी क्या मिल जाएगा
कौन सा उसको मैं और मुझको वो मिल जाएगा।
-