तू मिले या ना मिले मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना मान कर।।
❤️❤️-
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाओ समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.-
*उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा हैं*
*जिससे ज़िंदगी का*
*कोई भी अंधेरा हिस्सा*
*रोशन किया जा सकता हैं...!!!*
शुभ रात्रि-
कब तक आस लगाओगी इन बिके हुए अखबारों से,
कैसी रक्षा मांग रही हो दुशासन दरबारों से!
स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं
वे क्या लाज बचाएंगे!!
सुनो द्रोपदी !! शस्त्र उठाओ अब गोविंद ना आएंगे-
जब तक सूरज चांद रहेगा
मनीष भैया का नाम रहेगा
भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जय हिन्द-
कोरोना ने ये सीखा दिया की बिना ओसर(नुक्ता) के भी बड़ा बूढ़ा बैकुंठ जा सके और बिना डीजे दारू के लाडी घर आ सके 🤣🤣🤣🤣
-
*मेने सीमेंट से सीखा है,*
*कि जोड़ने के लिए नर्म होना जरूरी है,*
*ओर जोड़े रखने के लिए सख्त।*
*🙏जय श्री राम🙏*-
सत्य वचन
कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना।
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूबता है।।-