Sohan Saini   (Mr.saini)
1.2k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018
31 JAN AT 20:10

मेरे खराब लेखन कार्य से हुए खराब काग़ज़ में
तुम्हारी सुंदरता से सुन्दर लिखा है लेख तुम्हारी सुन्दरता पे

-


30 JUN 2024 AT 14:10

पहले उतरी कुंवारी चूड़ियां,फिर उतर गया ब्याहा चूड़ा
पुरुष के वही शौक वही नजरिया

-


28 MAY 2023 AT 18:17

जानते मंदिर जानते मस्जिद वाले मुझे
और जानते ये सीढियों वाले मुझे
होता स्वागत मेरा बड़े भिखारियों में
जो मांगता बाहर और मांगता मंदिर में तुझे

-


22 MAY 2023 AT 9:18

सुंदर और सुशील से दस गुना बहतर हैं
दिल और दिमाग से शांत स्त्री

-


23 APR 2023 AT 12:13

एक ऐसा इंसान जिंदगी में आए
माँगे मुझे मेरे से, माँगने मंदिर ना जाए

मिल उसे हम बस कहने भर से जाए
माँगने बस वों एकतरफ़ा ना आए

-


17 APR 2023 AT 14:55

उसके कन्यादान के बाद। ऐसे मरे हैं कि
जीना तो मुश्किल है। बस अंगदान हो सकते हैं

-


24 MAR 2023 AT 20:13

हों खामियां मंजूर तो ही दोस्ती करना
वर्ना अच्छाइयों में तो हम गैरों का भी भला कर देते हैं

-


18 FEB 2023 AT 8:48

डर तेरे से बहोत बथेरा
मैं भोला और तु मेरी गौरा

-


9 FEB 2023 AT 19:20

ये टिक टिक करने वाली घड़ी। मेरा सबकुछ जानती हैं
रुके जहाँ मुझे करना क्या वहाँ। ये सब पहचानती हैं

दो सुइयों के बीच चल रही जिंदगी
एक थोड़ा कम, एक ज्यादा कम कर रहीं जिंदगी

एक आगे, एक पीछे। बीच में मुझे थामे
एक बड़ी, एक छोटी। फिर भी बराबर चल रहीं जिंदगी

-


18 JAN 2023 AT 16:49

शायर शायरी में इश्क़ कहता है
कायर बेवफ़ाई उछाला करते है

-


Fetching Sohan Saini Quotes