जीत लो हर लम्हा बीत जाने से पहले.....
लौटकर यादें आती हैं... वक़्त क्भी नही।।-
जब कोई प्यार में हारा होगा,टूटा एक सितारा होगा,
सिर्क में माफी मिलने लगी तो, तुमसे इश्क दोबारा होगा, उसने मुड़कर देखा है तो,पिछला कर्ज उतारा होगा,
यूं तो घर की बात है, उसने दिल को जान से मारा होगा, तेरी आंख समंदर होगी,मेरा दिल किनारा होगा,
मैंने प्यार किया था लड़की, तूने वक्त गुजारा होगा...!!-
जब कोई प्यार में हारा होगा,टूटा एक सितारा होगा,
सिर्क में माफी मिलने लगी तो, तुमसे इश्क दोबारा होगा, उसने मुड़कर देखा है तो,पिछला कर्ज उतारा होगा,
यूं तो घर की बात है, उसने दिल को जान से मारा होगा, तेरी आंख समंदर होगी,मेरा दिल किनारा होगा,
मैंने प्यार किया था लड़की, तूने वक्त गुजारा होगा...!!-
आज कलयुग में ईश्वर का अस्तित्व केवल रुपया हैं,.... अगर आज मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में रुपये पर बेन हो जाये तो छ: महीने में ईश्वर विलुप्त हो जाएंगे....!!
-
आज कलयुग में ईश्वर का अस्तित्व केवल रुपया हैं,.... अगर आज मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में रुपये पर बेन हो जाये तो छ: महीने में ईश्वर विलुप्त हो जाएंगे....!!
-
प्रभु..... कुछ न कुछ दुःख बनाये रखना, क्योंकि जब दुःख होता हैं... तो मुझे तेरी याद ज्यादा आती हैं, सुख में कहीं भूल न जाऊं तो थोड़ा दुःख बनाये रखना, तू थोड़े काँटे चुभाये रखना, फूलों में कहीं भटक न जाऊं । कांटा चुभता हैं तो तेरी अच्छी याद बहुत आती हैं, बाक़ी याद आती नही,....ज्यादा सुख मत दे देना कहीं मैं खो जाऊं ... मुझे मेरा ही भरोसा नही, तेरा ही भरोसा हैं... दुःख बनायें रखना।।
-
बहक जाने दे मुझे मेरे यार की महोब्बत में,
ये वो नशा है, जो मेरे सर से कभी उतरता ही नहीं,,!
💕-
Vidya professional & Technical College, Paldi, Bhilwara
Urgent Requirement (2022-23)
Lecturer - English (1)
Contact : 9413823729
Email: vidyacollege1996@gmail.com-
जीवन तमाम निर्णयों की क़ब्रगाह पर खड़ी
एक इमारत है जिसमें कितने ही दुःख आते हैं
कितने ही सुख; कितनी ही बार भूकंप
कितनी ही बार आंधी, बारिश, ताप यह साहस की नींव पर टिक सकता है या गिर सकता है निर्णयों के पश्चाताप से इसके बाहर एक नेमप्लेट गिरी है जिस पर लिखा है।।
"मन'-
दिल बहलाने को लिखते है दिल के किस्से फ़सानो में लोग,
रखते है हीरे मोती सजा के अपनी दुकानों में लोग....
बाजार में कीमत है क्या..... टूटे हुए इस जाम की!!
ये ज़िन्दगी कुछ भी सही..पर ये मेरे किस काम की
जिसके लिए जीते है लोग बस है कमी उस नाम की....!!
-