जहाँ न हार हो, न जीत का शोर।
जहाँ बस मौन बोले, और पलकें सुनें,
वहीं पे ईश्वर है, वहीं तेरा छोर।
मिटा दो नक्शे, छोड़ दो राहें,
जो चल पड़े, वो मंज़िल के काबिल है।
ख़्वाबों की राख से उठती रौशनी में,
कहीं तो कोई असल तुझ-सा दिल है।
कहाँ तक भागेगा अपनी चाहों के पीछे,
हर चाह एक नया बंधन लाती है।
जिस दिन खुद से मिलोगे बिना वजह के,
उसी दिन ज़िंदगी मुस्कुराएगी।
रूप नहीं, ध्वनि नहीं, नाम नहीं कोई,
जो भीतर बैठा है, वही सबसे असली है।
इच्छाओं से परे जाकर ढूंढो,
शायद वहीं "तू" और "मैं" भी एकसाथ मिले।-
Softy Sean
(Softy Sean)
26 Followers · 4 Following
A girl who does everything for those she loves, and get backstabbed every time in return.
Joined 13 September 2018
4 JUN AT 9:26
3 APR 2024 AT 0:40
The self-produced artist often wears
more than one hat.
In many cases taking on the roles of
composer, arranger, and performer.
~ Berklee-
27 MAR 2024 AT 22:43
"जाओ मर जाओ", उसका इतना कहना ही
मुझे अंदर से मारने के लिए काफ़ी था।-
27 FEB 2024 AT 12:30
ज़ुबां पर आकर लब सिमट जाते हैं,
अंदर ही अंदर ये हमें जला जाते हैं...-
25 DEC 2023 AT 18:09
ना मायके में खुश थी, ना ससुराल में।
अगर अकेली रहती तो शायद वो जी पाती।।-