ज़िक्र ✨
कभी जिसका ज़िक्र होने पर भी…
आँखें भर आया करती थीं..
आज उनका आना–जाना भी
मायने नहीं रखता… 🕊️
-Sochkisiyahi ✍️-
आप जैसे ही तो हैं हम!”
🖋️ Orig... read more
तस्वीर ❣️
तस्वीर तो बसा रखी थी उनकी…
हमेशा से इस दिल में…
कमबख़्त इस तक़दीर का क्या करें…
जिसमें उनका साथ लिखा ही नहीं… ☘️
-Sochkisiyahi ✍️
-
उड़ान ☘️
उड़ने के लिए किसी की इजाज़त ज़रुरी नहीं ..
आख़िर पंख आपके हैं...
और आसमान किसी की ज़ाग़ीर नहीं..💙
-Sochkisiyahi ✍️
-
"राहें तो बहुत मिलीं...
पर इस सफ़र की...
तू ही मंज़िल आख़िरी ❣️"
-Sochkisiyahi ✍️-
"एक ख़्वाब है इस दिल का ,
कि कभी
कोई ऐसा ख़्वाब न देखे,
जो बस
ख़्वाब बन कर ही रह जाए...🕊️"
-Sochkisiyahi ✍️-
"आता नहीं था हमें
तुझ सा इतराना..
वो तेरा आना...
और बिना बताए लौट जाना....☘️"
-Sochkisiyahi ✍️-
हौंसला 🕊️
तूफ़ानों से भरी वादियों के बीच,
जब बंद आँखों में कोई रौशनी बोल उठे...
उसी आहट को तो हौंसला कहते हैं...🤝
-Sochkisiyahi ✍️-
अफ़साना 🕊️
सपनों के शहर में यादों का ठिकाना...
पीछे छोड़ आए हम दिल का अफ़साना...❣️
-Sochkisiyahi ✍️
-
यादें ❣️
यादों का भी कोई वजूद है भला...
ये तो हर पल बनती-मिटती रहती हैं...
पर इस दिल का क्या करें,
जो आज भी वही ठहरा है...☘️
-Sochkisiyahi ✍️-
"ख़्वाब ☘️
दिन के उजाले में
जो हसीन ख़्वाब देखे थे हमने...
उनको मुकम्मल करने के लिए
अपनी रातों की नींद गँवाई है हमने...🕊️"
-Sochkisiyahi ✍️
-