जिन्दगी जब योगा करवाती है न तब,
अच्छे-अच्छे होनहार भी किसी आसन को करने में फेल हो जाते हैं..!!
#योग_दिवस-
इन बेचैनियों को दूर रखिये जनाब,
चैन तो उन्हें भी नही है जिनके पास सबकुछ है..!
जिन्दगी जब योगा करवाती है न तब,
अच्छे-अच्छे होनहार भी किसी आसन को करने में फेल हो जाते हैं..!!
#योग_दिवस-
बहुत मन कर रहा आज उनके एहसास का ऐ खुदा,
हो सके तो आज कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे..!!-
जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां रात को नींद आती नही है, और
सुबह उठा नही जाता...!!-
वास्ता नहीँ रखना तो नज़र क्यूँ रखते हो !!
किस हाल में ज़िंदा हूँ ख़बर क्यूँ रखते हो !!!-
मिट्टी की मूर्तियों का है मेला लगा हुआ ,,
आँखें तलाश करती हैं इंसान को कभी कभी !!
-