संस्कृत का उदय   (संस्कृत का उदय)
74 Followers · 1 Following

संस्कृत का उदय
Joined 12 October 2019


संस्कृत का उदय
Joined 12 October 2019

विद्या ददाति विनयं, विनयाद्याति पात्रताम्‌।
पात्रत्वाद्धानमाप्नोति धानाद्धर्मं ततः सुखम्‌॥

विद्या न केवल ज्ञान देती है, बल्कि यह हमें विनय और पात्रता की प्राप्ति कराती है। विनय और पात्रता की प्राप्ति से हम धार्मिकता को प्राप्त करते हैं और इससे हमें सुख मिलता है।

-



सा विद्या या विमुक्तये ।
विद्या वही है जो मुक्त करे ।

-



मैं, अर्थात अहंकार
से मुक्त होना ही मोक्ष है।

-



Sanskrit ka uday

-



माँ 🙏 आपको देखने के बाद, आपसे नजरें हटती ही नहीं।

-



!! शनि गायत्री मंत्र !!

-



तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत
सृष्टि के पालन रूप में , तुम ही हो भगवंत।

ॐ नमः शिवाय l

-



संस्कृतकाउदय

-



ॐ नमःशिवाय

-


Fetching संस्कृत का उदय Quotes