तू तो हसीन है ही
तेरा गुस्सा भी इतना हसीन हैं
कि दिल करे
तुझे हरदम तंग करता रहूँ।-
हमें नकारात्मक लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें समाधान में भी समस्या ही नज़र आती है।
इसलिए..
जिनकी सोच ही नकारात्मक हो उनसे सकारात्मकता की उम्मीद करना ही व्यर्थ है।-
अक्सर हमें समझ नहीं आता कि
हम अहंकार में जी रहे हैं
या स्वाभिमान में,
अहंकार हमें
एक दायरे में सीमित रखता है,
जबकि स्वाभिमान
हमें उन्नतशील, विशाल तथा
लोकप्रिय बना देता है।-
लोहे को कोई नुकसान नहीं पहुँचा सकता,
लेकिन यह कार्य
उसका अपना ही जंग (Rust) कर सकता है।
वैसे ही किसी व्यक्ति को
सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के
कोई कष्ट नहीं पहुँचा सकता।
इसलिए सकारात्मक बनिये,
प्रसन्न रहिये।-
जलते थे जो लोग
हमारे तुम्हारे रिश्ते से,
तुम्हारी बेवफाई ने
उन्हें सुकून बहुत दिया है।-
हम गरीब इतने हैं कि
अपनी सांसें भी हमारी नहीं हैं
और
अमीर इतने हैं कि
तीनों लोकों का मालिक हमारा है।-
मेरे इरादे
मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत
मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।-
न जाने क्यों मचल जाता है
ये दिल मेरा,
एक तेरे आने से पहले,
एक तेरे जाने के बाद।-